Dahi Khane Ka Sahi Samay Kya Hai – खाने के साथ दही खाने से खाने का स्वाद और भी बढ़ जाता है l दही में कई सारे गुण पाए जाते है, जो काफी लाभदायक होते है l रोजाना दही का सेवन करने से हमारे शरीर को कई सारे लाभ मिलते है l ऐसा इसलिए क्योकि दही में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते है, जैसे- कैल्शियम, विटामिन बी12, विटामिन बी6 और प्रोटीन जो शरीर को कई सारे लाभ पहुचने में मदद करते है l अगर आप भी दही का सेवन रोजाना करते है, तो आपका शरीर स्वस्थ्य रहता है l आइये जानते है, दही खाने से क्या लाभ होता है l
दही खाने का अच्छा समय (Dahi Khane Ka Sahi Samay Kya Hai)
दोपहर के समय दही खाना सबसे अच्छा माना जाता है l यदि आपको लगता है, कि एक दिन दही खाने से आपको अधिक शक्ति मिले तो ऐसा नहीं हो सकता l क्योकि इसका लाभ पाने के लिए आपको इसका कुछ दिन तक सेवन करना होगा l यह अधिक फायदेमंद होता है या नहीं इसे देखने के लिए आपको लगभग 1-2 हफ्ते तक इसका उपयोग करना चाहिए l क्योंकि दही को दोपहर में भोजन के साथ खाना अधिक फायदेमंद होता है l यह पाचन में अधिक सहायक होता है और इसमें उपस्थित बैक्टीरिया भी हमारे शरीर के लिए बेहद लाभकारी होते है।

लगातार दही खाने से होने वाले फायदे (Dahi Khane Ka Sahi Samay Kya Hai)
पाचन के लिए फायदेमंद
लगातार दही खाने का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि यह पाचन के लिए बहुत अच्छा होता है l और पाचन क्रिया को मजबूत बनता है क्योंकि इसमें प्रोबायोटिक का अच्छा स्रोत पाया जाता है l जिससे पाचन तंत्र को स्वस्थ्य को मजबूत बनाने में सहायता मिलती है l
दांत और हड्डियों को मजबूत करे
दही का उपयोग करने से हमारे दांतों के मजबूती के साथ-साथ हड्डियों को भी अधिक मजबूती प्रदान करता है l जिससे हमारा शरीर स्वस्थ एवं फुर्तीला होता है l नियमित रूप से दही खाने से हमें होने वाले कई सारे रोगों से बचाव मिलता है l
त्वचा और बाल के लिए लाभकारी

दही बालों को स्वस्थ बनाये रखता है और त्वचा में होने वाले खिंचाव को भी दूर करने में मदद करता है l जिससे हमारी त्वचा कोमल एवं चिकनी होती है और चमकदार भी दिखती है l दही का सेवन करने से बाल झड़ने की समस्या दूर होती है और बाल चमकदार दिखाई देते है l
वजन कम करे (Dahi Khane Ka Sahi Samay Kya Hai)
यदि आपको लगता है, कि आपका वजन ज्यादा है और वजन बढ़ता जा रहा है l तब इस स्थिति में आपको लगभग एक महीने तक लगातार दही का उपयोग करना चाहिए l क्योकि यह वजन को कंट्रोल करने में बेहद सहायक होता है l
दिल के लिए फायदेमंद
अगर आप दही का लगातार प्रयोग करते है, तो दही आपके हृदय को स्वस्थ एवं हेल्दी बनाये रखता है l और दही का लगातार सेवन करने से ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित करने में मदद मिलता है l

शरीर के लिए फायदेमंद
दही में लैक्टोबैसिलस बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जिसके कारण दही खट्टा हो जाता है यह बैक्टीरिया हमारे शरीर को अनेक पोषक तत्व भरपूर मात्रा में प्रदान कराता है l इसका सेवन करने से शरीर फिट और हेल्दी रहता है l
दही का प्रयोग लगातार करने से यह त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करता है और ड्राइनेस अर्थात रूखापन को दूर करता है क्योंकि दही में उपस्थित लेक्टीक एसिड त्वचा की डेड स्कीम को हटाने में मदद करती है l यह नेचुरली तौर पर स्किन को कोमल और स्मूथ बनाते हैं l
ये भी पढ़े – सुबह खाली पेट करेले का जूस पीने के अनोखे फायदे, जान चौक जायेंगे
Images : iStock








