गुड़ का चाय हो या गुड़ दोनों ही सेहत के लिए लाभदायक होते हैं l

आइए जानते हैं गुड़ वाली काली चाय पीने से शरीर को क्या लाभ होता है l

गुड पाचन क्रिया के लिए बेहतर होता है l इसका चाय बनाकर पीने से पेट की समस्या दूर होती है l

गुड में नैचुरल शुगर होता है, जो शरीर में ताजगी बनाएं रहता है l इसका चाय पीने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है l

गुड़ में आयरन होता है, जो शरीर में होने वाले खून की कमी को दूर करने में मदद करता है l

गुड़ की चाह में कैलोरी की मात्रा कम होती है, जो वजन को नियंत्रित करने में सहायता करता है l

गुड़ में एंटी ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है l गुड के चाय का सेवन करने से सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्या से राहत मिलता है l

गुड़ की चाय काली जरूर होती है लेकिन यह स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है l इस चाय का सेवन करने से स्किन गोरी और चमकदार दिखाई देती है l

गुड का चाय पीने से तनाव को कम करने में काफी सहायता मिलती हैं l

All Images : iStock