फल खाना हमारी सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है l

लेकिन क्या आपको पता है कुछ ऐसे भी फल हैं जिनका बरसात में सेवन करने से शरीर को हानि हो सकती है l

अगर नहीं पता तो आइए जानते हैं बरसात के मौसम में किन फलों का सेवन नहीं करना चाहिए l

बरसात के मौसम में तरबूज का सेवन नहीं करना चाहिए l क्योंकि बरसात में बैक्टीरिया के संपर्क में आने के कारण खराब हो जाते हैं l

स्ट्राबेरी का सेवन नहीं करना चाहिए l इसका बाहरी सतह बेहद नाजुक होता है, जो पानी के कारण जल्दी खराब हो जाता है l

बरसात में अंगूर का सेवन नहीं करना चाहिए l अंगूर गुच्छे में होता है जिसकी वजह से उसके अंदर गंदगी जमी होती है l

केला बरसात की नमी के कारण गलने लगता है और उसमें बैक्टीरिया हो जाते हैं l इसलिए बरसात में केला नहीं खाना चाहिए l

आड़ू का सेवन बरसात में नहीं करना चाहिए l बारिश के मौसम में इसमें फंगस बहुत जल्दी लगते हैं, जो नुकसानदायक होते हैं l

बरसात की नमी के कारण यह फल जल्दी खराब हो जाते हैं l इसलिए बरसात के मौसम में इनका सेवन कम करना चाहिए l

All Images : iStock