Lipstick Lagane Ke Nuksan :- लिपस्टिक लगाने के 5 सबसे बड़े नुकसान, जिसे आप भी जानें

Published On: September 1, 2025
Follow Us
Lipstick Lagane Ke Nuksan
---Advertisement---

Lipstick Lagane Ke Nuksan – लिपस्टिक लगाना हर शादीशुदा महिला का एक शृंगार होता है l महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिये लिपस्टिक को लगाती है l यह उनकी लुक्स को बेहद खास बनाता है और खूबसूरती में निखार लाता है l यह उनकी मेकअप रूटीन का एक अहम हिस्सा होता है l जब उन्हें कहीं जाना होता है जैसे- बर्थडे पार्टी, ऑफिस या फिर किसी मैरिज पार्टी इन सब जगहों पर जाते समय वो लिपस्टिक का खास इस्तेमाल करती है l

आजकल तो कॉलेज जाने वाली लड़कियां भी इसका इस्तेमाल करती है l लेकिन वो इस बात से अनजान हैं, की लिपस्टिक लगाने Lipstick Lagane Ke Nuksan से उनकी हेल्थ को नुकसान हो सकता है l लिपस्टिक में कई सारे ऐसे केमिकल्स मिलाए जाते हैं, जो होठों के लिए काफी हानिकारक होते हैं l आइए आज हम आपको लिपस्टिक लगाने से होने वाले नुकसान से अवगत कराते हैं….

लिपस्टिक से होने वाले नुकसान (Lipstick Lagane Ke Nuksan)

होठों की कलर में बदलाव

लिपस्टिक में कई सारे ऐसे केमिकल्स मिले होते हैं, जो होठों के लिए काफी हानिकारक होते हैं l इसका रोजाना इस्तेमाल करने से आपके होठों का नेचुरल कलर फीका पड़ सकता है l यह आपके होठों के नेचुरली गुलाबीपन को खत्म कर सकता है, जो आपके होठों की खूबसूरती को बिगाड़ देता है l

Lipstick Lagane Ke Nuksan
Lipstick Lagane Ke Nuksan

होठों का ड्राइनेस होना

अगर आप हमेशा अपने होठों पर लिपस्टिक लगाकर रखती है, तो इसमें मौजूद केमिकल्स आपके होठों की खूबसूरती के लिए हानिकारक होता है l यह आपके होठों को सुखा देता है इस वजह से होठों में जलन और होंठ फटने की समस्या होने लगती है l इसलिए लिपस्टिक को हमेशा नहीं लगाए रखना चाहिए l

गंभीर बिमारी होने का खतरा

Lipstick Lagane Ke Nuksan

लिपस्टिक का ज्यादा इस्तेमाल करने से कैंसर जैसी बड़ी बिमारी होने का खतरा होता है l क्योंकि इससे कैडमियम, क्रोमियम और पैराबेन्स जैसे कई केमिकल्स मिले होते हैं, जो काफी खतरनाक होते हैं l हर समय लिपस्टिक लगाए रहने से कुछ भी खाते या पीते समय यह हमारे मुँह से पेट के अंदर जाता है, जो सेहत के बेहद हानिकारक होता है l

हार्मोन का इंमबैलेंस होना (Lipstick Lagane Ke Nuksan)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिपस्टिक में लेड मिला होता है l अगर आप हर समय लिपस्टिक लगाती है, तो इसमें पाया जाने वाला लेट धीरे-धीरे शरीर में जमा होने लगता है l यह लेड आपके हॉर्मोन्स और प्रजनन क्षमता के लिए खतरनाक होता है l इन सबके अलावा इसका दिमाग पर भी बुरा असर पड़ता है l

डायजेशन का बिगड़ जाना

हमेशा लिपस्टिक लगाए रहने से कुछ भी खाते-पीते समय यह मुँह के द्वारा हमारे पेट में चला जाता है l ऐसे में इसमें जो केमिकल मिला होता है, वो हमारे लिवर और पेट के लिए बेहद हानिकारक होता है l यही वजह होता है, कि लिपस्टिक लगाने से पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती है l और डाइजेशन भी अच्छे से नहीं होता l

Lipstick Lagane Ke Nuksan
Lipstick Lagane Ke Nuksan

अगर आप इन सब समस्याओं से बचना चाहती है और हमेशा स्वस्थ्य रहना चाहते हैं, तो लिपस्टिक का कम से कम इस्तेमाल करें और लिपस्टिक लगाने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें l होठों को बार-बार चाटने की गलती न करें l

ये भी पढ़े – यहाँ देखें कब है करवाचौथ का शुभ मुहूर्त और तारीख

Images : iStock & Freepik

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment