Hair treatment

,

Hair treatment: बदलते गेंरातिओं के साथ उवयों के लिए बालो की सामास्य भी भाध्ती जा रही है लेकिन इस सामास्यो से छुटकारा पाने के लिए लोग बहुत पैसे खर्च कर रहे है लेकिन मै बता दू की तेजी से बालो को बढ़ने के लिए नहीं है एक भी रुपये खर्च करने की जरुरत अज युवाओ के सर का बाल जवानी में ही झड जा रहे है इसका मुख्या कारन है खान पण अज कल जो हम खा रहे है उससे ज्यादा टार केमिकल रहित सब्जिया और अनाजो का सेवन साथ ही साथ फ्रूट्स भी केमिकल रहित बना हुआ है |

Hair treatment

क्या-क्या मिलेगा आपको इस पेज में !

Hair treatment

बालो को तेजी से लम्बे और घने :बिना पैसा खर्च किये बालो को बनाए घने और मजबूत | Hair treatment

बालो को तेजी से बढ़ने के लिए कोई दावा की इस्तेमाल की जरुरत नहीं है .अपने रोज इस्माल में शम्पू में मिलाना है बस ये चीजे बाल लम्बे और घने बनाने के लिए बस घर में पड़े रहे इन चीजों को मिला लो बाल ब्क्हुत ही संदर सुन्दर और लम्बे हो जनेयेंगे |

बालो को तेजी से लम्बे और घने :घरेलु शम्पू में मिलाये बस ये चीजे सिर्फ सात दिनों में देखे जबरदस्त असर |

जिस शम्पू से आप डेली अपने बालो को धोते है उसमे चीनी , Velander oil ,निम्बू का रस शहद ,गुलाब जल, को मिलाये | और बालो को शम्पू से धो ले |

Hair treatment

बालो को तेजी से लम्बे और घने :आइये जानते है कैसे करे इस्तेमाल .

महिलाओ में बाल उनकी खूबसूरती को बढ़ता है महिलाओ में बालो को लेकर ओवर सेंसिविटी देखने को मिलत है | सिर्फ भारत ही नही बल्कि पुरे दुनिया की महिलाये बालो को अच्छा लुक देने के लिए कई सरे घरेलु तथा पार्लर वाली नुस्खा आजमाती रहती है |लड़कियों के लिए बाल एक फतिओं का विषय हमेशा से रहा है इसके लिए महिलाये बहुत पैसा भी खर्च करती है और बाल को बढ़ने के लिए कई प्र्क्कर के टिप्स और महंगे तेलों का इस्तेमाल करती रहती है |

Also readENG vs West Indies: Incredible जीत के साथ इंग्लैंड ने की T-20 वर्ल्ड कप की शुरुवात

Also readThe Archies Movie : Suhana khan, Khushi Kapoor, Zoya Akhtar no. 1 important Film

Also read Animal VS Sam Bahadur- 2 Strong

Also read:  SALAR, शाहरुख़ खान के DUNKI को Box Office पर पीछे छोड़ते हुए No. 1 Record बना रहा है |

Also read:  विवेक बिंद्रा हुए गिरफ्तार ? बिंद्रा पर पुलिस एक्शन की तैयारी, पत्नी ने खोला सारा राज़

बालो को तेजी से लम्बे और घने :Hair growth के लिए अपनाये सही तारिक रिजल्ट देखे सिर्फ 7 दिनों में |

क्या आप कभी सोचे बालो को बढ़ने के अचूक तरीके के बारे में | अब और परेशां होने की जरुरत नहीं है मै आपको बालो को प्राकृत रूप से बढ़ने के लिए बताती हु सबसे असरदार और असं नुश्का जिसमे नहीं करने होंगे आपको ज्यादा पैसे खर्च |

इस हेयर केयर टिप्स को बनाने के लिए आपको बीएस डेली इस्तेमाल श्स्म्पू में बस मिलाने होने ये चीजे जो घर पे आसानी से उपलभ है ||

Hair treatment

बालो को तेजी से लम्बे और घने :अपने डेली इस्तेमाल शैम्पू में सुगर मिलाएं

हेयर एक्सपर्ट का मानना है बालो को मुलायम रखने के लिए शैम्पू में सुगर को मिलाना चाहिए .इससे जब आप शैम्पू में चीनी को मिलाती है तो बालो की सफाई अच्छी तरह से होती है रोज इस्तेमाल वाली श्स्म्पू में चीनी मिलाने से सर में जो dead skin होते है वो हट जाती है और सर का सफाई अच्छे तरीको से हो जाती है और बालो में रुसी की समस्या भी हट जाती है बालो को धोने से पहले आची तरह कंघी कर ले और एक चम्मच चीनी को श्स्म्पू में मिला ले और अच्छी तरह बालो के जड़ो तक लगाये |

बालो को तेजी से लम्बे और घने :बालो के रूखापन को दूर करने के लिए गुलाबजल एक प्राकृतिक उपचार है

गुलाब जल हमरी त्वचा की निखार के लिए बेहद्द फायदेमंद होता है लेकिन अज गुलाबजल को बालो के इस्माल के लिए एक अच्छा नेचुरल सामग्री है एक्सपर्ट का मानना है की बालो के रूखापन को दूर करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल क्र सकते है

|इसे बालो को धोने से पहले अपने संपू में मिलाये और पेस्ट बना ले | और बालो में लगाये | ये बालो के रूखापन को दूर करने के साथ ही साथ बालो को लम्बा और दंत्रफ से भी मुक्त करता है |

बालो को तेजी से लम्बे और घने :वेलेंदर ऑयेल

जिन महिलाओ के बाल रुखी व बेजान है उसके लिए वेलेंदर आयल बहुत ही फायदेमंद है . सर्दी के मोसम में वेलेंदर आयल को शैम्पू में मिलकर इस्तेमाल करने से बालो का बढ़ाना तेज हो जाता है बालो को धोने से पहले वेलेंदर आयल को शैम्पू में सिर्फ 4 5 बूंद डाले और धो ले इस्सा बालो जल्दी बढ़ते है |

बालो को तेजी से लम्बे और घने :बालो के लिए निम्बू के रस का इस्तेमाल

बालो के समस्या के लिए निम्बू के रस का बहुत इस्तेमाल होता है | ये इन्फेक्शन फंगल और रूखापन जैसे समस्याओ को दूर करता है

Hair treatment

शहद और शैम्पू – एक राम बाढ़

घरेलु नुस्खो में शहद का बेहद इस्तेमाल होता है जो एक नेचुरल मौस्चुरैजर है .बालो के देख भाल और जड़ से मजबूत करने के लिए शहद बेहद फायदेमंद है .घने और चमकीला बालो के लिए शैम्पू में शहद को मिला कर लगाये लगभग 7 दिनों में अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा | 2 चम्मच शैम्पू में 2 चमच शहद को मिलाये और उसका पेस्ट बना ले और बालो के जड़ो से लेकर लम्बाई तक लगाये और थोड़ी देर के बाद धो ले . इससे आपकी बाल रश्मि और मुलं भी होंगे |

Hair treatment

By Asiya Fatima

Hi, My name is Asiya fatima. I am a content writer in Dainik Jivan group. And I love to explore & learn more technical skills.

2 thoughts on “Hair treatment: बालो को तेजी से strong लम्बे और घने करने के 5 जबरदस्त असरदार फार्मूला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
I Phone 15 offer price just for 45000 क्या आप भी बनना चाहते है बड़ा आदमी तो अपनाए ये तरीका Importance of Nature for our Life Rashmika Mandana: Indian crush Queen of billion hearts Redmi Note 13 pro Launched at lowest price ever .