जीव विज्ञान पढ़ने के लिए सबसे पहले हमारे पास NCERT की किताब होनी चाहिए l
NCERT के महत्वपूर्ण परिभाषाओं को अपने शब्दों में अपने नोट्स में लिखें l
नोट्स में लिखे गए हर परिभाषाओं को पुर्नवृत्ति करें अपने शब्दों में l
जीव विज्ञान में NCERT के डायग्राम को बार-बार बनाएं और उसको लेवल करें ऐसा करने से डायग्राम याद हो जाता है l
परीक्षा में आए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को आत्मविश्वास से हल करें l
नियमित रूप से प्रतिदिन अध्ययन करने से विषयों को याद रखने में काफी मदद मिलेगी l
NCERT के हर एक परिभाषा को रटने की वजह उसे समझने की कोशिश करें l
अपनी एक निर्धारित समय पर अध्ययन करे और शांत जगह चुने l
नियमित रूप से डायग्राम और फ्लोचार्ट बनाएं और उसका अभ्यास बार-बार दोहराएं l
पाठ को बार-बार रटने की कोशिश ना करें बल्कि प्रक्रियाओं अवधारणाओं को समझने की कोशिश करें l
All Images : iStock