Kin Logo Ko Bhindi Nahi Khana Chahiye – भिंडी एक हरी सब्जी है जिसे काफी लोग खाना पसंद करते l यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी फ़ायदेमंद होता है l भिंडी में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे- फाइबर, विटामिन और पोटैशियम l ये पोषक तत्व हमारे शरीर में होने वाली कई सारी समस्याओं से बचाने का कार्य करते l लेकिन भिंडी की सब्जी खाना कई लोगों के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है l जी हाँ आपने सही सुना कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें भिंडी खाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है l आइए जानते हैं ऐसे कौन लोग हैं जिनके लिए भिंडी नुकसानदायक हो सकता है l
किसे भिंडी नहीं खाना चाहिए? (Kin Logo Ko Bhindi Nahi Khana Chahiye)
किडनी की समस्या से परेशान

जो लोग किडनी की समस्या से परेशान है उन्हें भिंडी या भिंडी से बनी किसी भी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए l इसमें ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर में जाने के बाद ऑक्सालेट क्रिस्टल बना सकता है l इससे किडनी में स्टोन बनने की समस्या हो सकती है l इसलिए जिन लोगों को किडनी की प्रॉब्लम होती है उन्हें भिंडी के सेवन से परहेज करने की सलाह दी जाती है l
एलर्जी की समस्या
जिन लोगों को एलर्जी की समस्या होती है उन लोगो को भिंडी नहीं खाना चाहिए l क्योंकि भिंडी में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा पर खुजली, सूजन या फिर सांस लेने में दिक्कत आदि समस्या पैदा कर सकती हैं l इसलिए ज्यादा भिंडी के सेवन से बचें l
पाचन क्रिया से परेशान

जिन लोगों को पहले से ही एसिडिटी या फिर पेट से जुड़ी अन्य समस्याएं होती है, उन्हें भिंडी से दूरी बनाए रखना चाहिए l भिंडी में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है l इसका ज्यादा सेवन करने से पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे- अपच, पेट फूलना और गैस हो सकती है l यही वजह है, कि जिन लोगों को पेट की समस्या होती है उन्हें भिंडी का सेवन करने से मना किया जाता है l
हार्ट के पेशेंट (Kin Logo Ko Bhindi Nahi Khana Chahiye)
जिन लोगों को हार्ट से जुड़ी समस्याएं होती है, उनको भिंडी खाने से परहेज करना चाहिए l ऐसा इसलिए क्योंकि भिंडी का सेवन करने से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ सकती है, जो हृदय रोग के लिए हानिकारक हो सकता है l जरूरत से ज्यादा भिंडी का सेवन करना हार्ट के मरीजों के लिए नुकसानदायक हो सकता है l
हाई बीपी के मरीज

हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीजों को भिंडी से बनी किसी भी चीज़ का सेवन नहीं करना चाहिए l भिंडी में पोटैशियम मौजूद होता है, जो शरीर में जाने के बाद ब्लड प्रेशर के खतरे को बढ़ा सकता है l
ये भी पढ़े – ऐसे 5 लोग जिनको भूलकर भी चुकंदर का सेवन नहीं करना चाहिए, क्या होता है नुकसान?
Images : iStock








