पुरुष हों या महिलाएं आज कल हर कोई सेक्स की समस्या से परेशान रहता है l

लेकिन इस बात को शेयर करने से कतराते हैं l कुछ लोग तो डॉक्टर को भी बताने में शर्म करते है l

 दीवारों पर लिखा देखो होगा की शीघ्रपतन का इलाज कराएं, लेकिन क्या आपने सोचा ये होता क्यों है l

अगर संबंध बनाते समय नॉर्मल समय में कम समय में स्पर्म बाहर आ जाए तो इसे प्रीमेच्योर शीघ्रपतन कहते हैं l

मनुष्य का लिंग काफी सेंसेटिव होता है, जितना ज्यादा यह सेंसिटिव होगा उतना ज्यादा समस्या बढ़ेंगी l

 इसका एक कारण और है कि ब्रेन में सेरेटोनी नाम का एक न्यूरो ट्रांसमीटर होता है, जिसका लेवल कम होने पर यह समस्या होती है l

जो लोग ज्यादा नशा करते हैं या फिर थकान के बाद सेक्स करते है, उनमें शीघ्रपतन होने का खतरा बना रहता है l

 शीघ्रपतन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप मेडिकल ट्रीटमेंट ले सकते हैं आजकल इसकी दवाइयां भी आने लगी है l

अगर आप शीघ्रपतन से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो शराब और धूम्रपान को छोड़ने की कोशिश करें l

 सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए और शीघ्रपतन की समस्या को खत्म करने के लिए हेल्दी डाइट को लेना शुरू करें l

All Images : iStock