Jitiya Pooja Me Traditional Look Ke Liye Kya Kare – हिंदू धर्म में जीतिया पूजा का काफी खास महत्त्व है l कई जगहों पर इस पूजा को जीवित्पुत्रिका के नाम से जाना जाता है l यह पूजा हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीतिया पूजा का व्रत रखा जाता है l इस साल जीतिया पूजा व्रत का त्यौहार 14 सितंबर यानी की रविवार के दिन रखा जाएगा l
जीतिया पूजा का व्रत महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और खुशहाल जिंदगी की कामना के लिए रखती है l इस त्योहार पर महिलाएं अपने लुक पर भी काफी ध्यान देती है l जातियां व्रत की पूजा करने के लिए महिलाएं काफी ट्रेडिशनल लुक में तैयार होती है l ऐसे में अगर आप भी जीतिया व्रत पर ट्रेडिशनल दिखना चाहती है, तो नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करें l
आउटफिट का ध्यान रखें (Jitiya Pooja Me Traditional Look Ke Liye Kya Kare)
जीतिया पूजा के दिन आपको अपने आउटफिट पर खास तरह से ध्यान देना चाहिए l आप इस दिन लाल, मैरून, पीला और हरे रंग की साड़ियों का खासकर चुनाव करें l इस कलर की साड़ी पहनने से आपका लुक काफी अच्छा दिखेगा और आप काफी खूबसूरत दिखेंगी l
अपने लुक को ज्वेलरी से मैच कराएं (Jitiya Pooja Me Traditional Look Ke Liye Kya Kare)

जीतिया पूजा के दिन ट्रेडिशनल दिखने के लिए साड़ी के साथ-साथ ज्वेलरी का भी मैच कराना बेहद खास होता है l ट्रेडिशनल लुक के लिए मांगटीका और साड़ी के कलर से मैच कराकर चूड़ियां पहने l कानों के लिए काफी खूबसूरत झुमके का चुनाव करें और गले में पहनने के लिए हल्के नेकपीस को चुनें यह आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगा l
ये भी पढ़े – यहाँ जानें 2025 में कब है, जितिया पूजा का शुभ मुहूर्त और योग ?
बालों के स्टाइल और मेकअप पर ध्यान दें (Jitiya Pooja Me Traditional Look Ke Liye Kya Kare)

महिलाओं को अपने लुक में और भी ज्यादा निखार लाने के लिए अपने हेयर स्टाइल पर बेहद ध्यान देना चाहिए l बालों को एक अच्छे डिजाइन में बांधे और उसमें ताजे सफेद फूल का गजरा लगाएं l वहीं मेकअप करते समय बेहद ध्यान देने की जरूरत है l मेकअप काफी हल्का होना चाहिए, इसके लिए आपको हल्का फाउंडेशन सिंपल आईलाइनर और हल्की लाल कलर की लिपस्टिक लगाएं l और अंत में लाल या हरे रंग की बिंदी लगाएं, ऐसा करके आप काफी अच्छा लुक पा सकती है l
ऐसा करके आप जीतिया व्रत के दिन अपने लुक को काफी ट्रेडिशनल बना सकती है l आप काफी खूबसूरत भी लगेंगी और लोग आपकी खूब तारीफ करेंगे l
ये भी पढ़े – क्यों मनाया जाता है जितिया व्रत ? जानें इसके पीछे की पूरी जानकारी








