India Ka Famous Food Kya Hai – हमारा देश भारत एक ऐसा देश है, जो अपनी परंपराओं और संस्कृति को लेकर पूरे दुनिया में मशहूर है l भारत देश के हर राज्य में अपना-अपना एक फेमस डिश है, जो अपने टेस्ट और खुशबू के लिए मशहूर है l भारत के हर एक कोने में हर जगह के टेस्टी फूड अपने अद्भुत मसालों और ताजगी को लेकर मशहूर है l ऐसे में आइए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत के ऐसे टॉप 5 फूड के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से घर पर भी बनाकर इसका आनंद लें सकते हैं l
भारत के टॉप 5 फेमस डिश (India Ka Famous Food Kya Hai)
बिरयानी

भारत देश में दो तरह की बिरियानी बनती है l एक वेज बिरयानी होती है और एक नॉनवेज बिरयानी होती है इसका सेवन नॉन वेजिटेरियन और वेजिटेरियन दोनों लोग कर सकते हैं l इस दोनों तरह की बिरयानी को बनाने के लिए चिकन और सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है l भारत की सबसे फेमस बिरयानी हैदराबादी बिरयानी है इसे लोग काफी ज्यादा खाना पसंद करते हैं l क्योंकि इसका टेस्ट और खुशबू एक अलग ही तरह की होती है l इसे आप रायता और सलाद के साथ खाएं जो बेहद अच्छा लगेगा l
पांव भाजी (India Ka Famous Food Kya Hai)

पांव भाजी मुंबई की सबसे फेमस स्ट्रीट फूड में से एक है l इसे बनाने के लिए कई तरह की सब्जियों और मसालों का इस्तेमाल किया जाता है l इसे तवे पर सेकी हुई पांव के साथ गरमा गर्म परोसा जाता है l यह खाने में काफी टेस्टी होता है l अगर आप मुंबई जा रहे हैं, तो वहाँ जाकर पांव भाजी को जरूर ट्राई करें l जो लोग नहीं पहुँच पा रहे है, वो घर पर ही इसे बनाकर ट्राई कर सकते हैं l
मसाला डोसा

मसाला डोसा एक साउथ इंडियन डिश है, जो खाने में काफी टेस्टी लगता है l इसे बनाने के लिए चावल और उड़द की दाल का पेस्ट तैयार किया जाता है l चावल और उड़द की दाल से तैयार किया हुआ पेस्ट को तवे पर अच्छे से फैलाकर डोसा तैयार किया जाता है l इसे नारियल की चटनी और सांभर के साथ खाने के लिए परोसा जाता है l डोसा भी कई तरह का होता है जैसे- मसाला डोसा, पनीर डोसा, चीज़ डोसा और पेपर डोसा l अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं, तो वहाँ पर इसे जरूर ट्राई करें यह खाने में काफी टेस्टी होता है l
बटर चिकन और परांठा

बटर चिकन यह एक नॉनवेज डिस है, जो वेजिटेरियन लोगों के लिए नहीं है l यह डिश पंजाब के काफी फेमस डिशों में से एक है l इस डिश को बनाने के लिये टमाटर की ग्रेवी का इस्तेमाल किया जाता है, जिस वजह से इसका स्वाद हल्का मीठा और मसालेदार होता है l इसे आप घर पर बनाकर नान रोटी या फिर पराठे के साथ मज़े से खा सकते हैं l इसका एक अलग ही स्वाद होता है l
समोसा के साथ चटनी

लोग समोसा को शाम के समय चाय के साथ खाना बेहद पसंद करते हैं l यह एक ऐसा स्नैक है, जो हर किसी के द्वारा पसंद किया जाता है l लोग इसे बड़े ही मज़े से चाय या चटनी के साथ खाते हैं l आजकल भारत देश के अलावा समोसे को विदेशों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है l ऐसा इसलिए क्योंकि यह खाने में काफी टेस्टी और कुरकुरा होता है l
ये हैं भारत के टॉप 5 फेमस फूड्स जिसे आप अपने घर पर भी बनाकर ट्राई कर सकते हैं l ये खाने में काफी अच्छे हर टेस्टी होते हैं, जिसका स्वाद काफी हटकर होता है l इन फूड्स को लोग खाना बेहद पसंद करते हैं l
ये भी पढ़े – घर पर बड़ी ही आसानी से बनाएं आलू परांठा
Images : Pinterest








