India Ka Famous Food Kya Hai : भारत के टॉप 5 फेमस डिश जिसे आपको भी जरूर ट्राई करना चाहिए

Published On: September 14, 2025
Follow Us
India Ka Famous Food Kya Hai
---Advertisement---

India Ka Famous Food Kya Hai – हमारा देश भारत एक ऐसा देश है, जो अपनी परंपराओं और संस्कृति को लेकर पूरे दुनिया में मशहूर है l भारत देश के हर राज्य में अपना-अपना एक फेमस डिश है, जो अपने टेस्ट और खुशबू के लिए मशहूर है l भारत के हर एक कोने में हर जगह के टेस्टी फूड अपने अद्भुत मसालों और ताजगी को लेकर मशहूर है l ऐसे में आइए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत के ऐसे टॉप 5 फूड के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से घर पर भी बनाकर इसका आनंद लें सकते हैं l

भारत के टॉप 5 फेमस डिश (India Ka Famous Food Kya Hai)

बिरयानी

India Ka Famous Food Kya Hai
India Ka Famous Food Kya Hai

भारत देश में दो तरह की बिरियानी बनती है l एक वेज बिरयानी होती है और एक नॉनवेज बिरयानी होती है इसका सेवन नॉन वेजिटेरियन और वेजिटेरियन दोनों लोग कर सकते हैं l इस दोनों तरह की बिरयानी को बनाने के लिए चिकन और सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है l भारत की सबसे फेमस बिरयानी हैदराबादी बिरयानी है इसे लोग काफी ज्यादा खाना पसंद करते हैं l क्योंकि इसका टेस्ट और खुशबू एक अलग ही तरह की होती है l इसे आप रायता और सलाद के साथ खाएं जो बेहद अच्छा लगेगा l

पांव भाजी (India Ka Famous Food Kya Hai)

India Ka Famous Food Kya Hai
India Ka Famous Food Kya Hai

पांव भाजी मुंबई की सबसे फेमस स्ट्रीट फूड में से एक है l इसे बनाने के लिए कई तरह की सब्जियों और मसालों का इस्तेमाल किया जाता है l इसे तवे पर सेकी हुई पांव के साथ गरमा गर्म परोसा जाता है l यह खाने में काफी टेस्टी होता है l अगर आप मुंबई जा रहे हैं, तो वहाँ जाकर पांव भाजी को जरूर ट्राई करें l जो लोग नहीं पहुँच पा रहे है, वो घर पर ही इसे बनाकर ट्राई कर सकते हैं l

मसाला डोसा

India Ka Famous Food Kya Hai
India Ka Famous Food Kya Hai

मसाला डोसा एक साउथ इंडियन डिश है, जो खाने में काफी टेस्टी लगता है l इसे बनाने के लिए चावल और उड़द की दाल का पेस्ट तैयार किया जाता है l चावल और उड़द की दाल से तैयार किया हुआ पेस्ट को तवे पर अच्छे से फैलाकर डोसा तैयार किया जाता है l इसे नारियल की चटनी और सांभर के साथ खाने के लिए परोसा जाता है l डोसा भी कई तरह का होता है जैसे- मसाला डोसा, पनीर डोसा, चीज़ डोसा और पेपर डोसा l अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं, तो वहाँ पर इसे जरूर ट्राई करें यह खाने में काफी टेस्टी होता है l

बटर चिकन और परांठा

India Ka Famous Food Kya Hai
India Ka Famous Food Kya Hai

बटर चिकन यह एक नॉनवेज डिस है, जो वेजिटेरियन लोगों के लिए नहीं है l यह डिश पंजाब के काफी फेमस डिशों में से एक है l इस डिश को बनाने के लिये टमाटर की ग्रेवी का इस्तेमाल किया जाता है, जिस वजह से इसका स्वाद हल्का मीठा और मसालेदार होता है l इसे आप घर पर बनाकर नान रोटी या फिर पराठे के साथ मज़े से खा सकते हैं l इसका एक अलग ही स्वाद होता है l

समोसा के साथ चटनी

India Ka Famous Food Kya Hai
India Ka Famous Food Kya Hai

लोग समोसा को शाम के समय चाय के साथ खाना बेहद पसंद करते हैं l यह एक ऐसा स्नैक है, जो हर किसी के द्वारा पसंद किया जाता है l लोग इसे बड़े ही मज़े से चाय या चटनी के साथ खाते हैं l आजकल भारत देश के अलावा समोसे को विदेशों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है l ऐसा इसलिए क्योंकि यह खाने में काफी टेस्टी और कुरकुरा होता है l

ये हैं भारत के टॉप 5 फेमस फूड्स जिसे आप अपने घर पर भी बनाकर ट्राई कर सकते हैं l ये खाने में काफी अच्छे हर टेस्टी होते हैं, जिसका स्वाद काफी हटकर होता है l इन फूड्स को लोग खाना बेहद पसंद करते हैं l

ये भी पढ़े – घर पर बड़ी ही आसानी से बनाएं आलू परांठा

Images : Pinterest

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment