Uterus Me Kitni Layer Hoti Hai – गर्भाशय महिलाओं के शरीर का एक आंतरिक अंग होता है l महिलाओं के शरीर का यही वह अंग है जिसके कारण महिलाएं माँ बन पाती है l गर्भाशय का आकार एक उल्टा नाशपाती के आकार का होता है और यह 7.5 सेंटीमीटर लंबी, 5 सेंटीमीटर चौड़ी तथा इसकी दीवार 2.5 सेंटीमीटर मोटी होती है l इसका वजन लगभग 35 ग्राम का होता है l साइंस की भाषा में गर्भाशय का चौड़ा भाग ऊपर फंडस तथा पतला भाग नीचे थमस के नाम से जाना जाता है l
गर्भाशय के ऊपर के हिस्से को बाडी और नीचे के हिस्से को तंग भाग गर्दन या इस्थमस कहते हैं l गर्भाशय का निचला हिस्सा जिसे इस्थमस कहते हैं, यह नीचे योनी में जाकर खुलता है l इस भाग को औस कहते हैं l इसका आकार 1.5 सेंटीमीटर से लेकर 2.5 सेंटीमीटर तक होता है और यह एक ठोस मांसपेशियों से बना होता है l महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान इसका आकार बढ़कर पसलियों तक पहुँच जाता है और इसके साथ ही गर्भाशय की दीवारें काफी पतली हो जाती है l
गर्भाशय किसे कहते हैं? (Uterus Me Kitni Layer Hoti Hai)

गर्भाशय महिलाओं के शरीर का एक अंग होता है, जो महिलाओं में बच्चा पैदा करने में एक अहम भूमिका निभाती है l इसे यूट्रस या बच्चेदानी के नाम से भी जाना जाता है l इसकी जनसंख्या महिलाओं के शरीर में एक होती है l गर्भाशय का आकार उल्टा नाशपाती के आकार का होता है l इसकी लंबाई 7.2 सेंटीमीटर, चौड़ाई 5 सेंटीमीटर और मोटाई 2.5 सेंटीमीटर के बराबर होती है l गर्भाशय का संबंध सीधा महिलाओं के योनी से होता है l
गर्भाशय कहां होता है?
महिलाओं के शरीर में गर्भाशय मूत्र की थैली और मलाशय के बीच में स्थित होती है l गर्भाशय का झुकाव आगे की तरफ होने पर इसे इनवर्टेड कहते हैं और पीछे की तरह झुकाव होने पर इसे रीट्रोवर्टेड कहते हैं l गर्भाशय का झुकाव किसी भी तरह होने पर बच्चे पर कोई असर नहीं पड़ता l
गर्भाशय में कितनी परत होती है? (Uterus Me Kitni Layer Hoti Hai)

बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनको गर्भाशय में कितनी परत होती है इसकी जानकारी नहीं होती l आइए जानते हैं, की गर्भाशय में कितनी परते होती है l आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की गर्भाशय में कुल 3 परते होती है, जिसका अलग-अलग नाम होता है l आइए गर्भाशय के तीनो परतों के नाम के बारे मे जानते हैं l
पेरिमेट्रियम (Perimetrium)
पेरिमेट्रियम गर्भाशय की सबसे बाहरी और सुरक्षात्मक आवरण होता है, जो गर्भाशय को अपने स्थान पर रखने में मदद करता है l इसे सिरोसा भी कहते हैं l
मायोमेट्रियम(Myometrium)
मायोमेट्रियम यह गर्भाशय के मध्य में स्थित होता है l ये गर्भाशय का सबसे ज्यादा मांसपेशियों वाला भाग होता है, जो गर्भावस्था के दौरान फैलता है l और डिलेवरी के दौरान बच्चे को बाहर धकेलने में मदद करता है l
एंडोमेट्रियम (Endometrium) Uterus Me Kitni Layer Hoti Hai
यह गर्भाशय का सबसे भीतरी हिस्सा होता है l गर्भाशय के दौरान यह परत हर महीने मोटी होती जाती है, ताकि उसमें पल रहे बच्चे का निरूपण अच्छे से हो सके l यह गर्भाशय की सबसे भीतरी परत होती है, जिसे गर्भाशय स्तर भी कहा जाता है l ये गर्भाशय की वही परत है, जो गर्भावस्था नहीं होने पर मासिक धर्म के रूप से छोटे-छोटे टुकड़े होकर बाहर निकल जाते हैं जिसे पीरियड कहते हैं l
गर्भाशय का आकार CM में कितना होता है? ( Uterus Size In CM )

गर्भाशय महिलाओ के शरीर का एक अंग है, जिसे Uterus के नाम से भी जाना जाता है l इसका आकार 1.5 सेंटीमीटर से लेकर 2.5 सेंटीमीटर का होता है l यह महिलाओ के अलग-अलग शरीर पर निर्भर करता है l
ये भी पढ़े – पीरियड में होने वाले पेट दर्द और ऐंठन से 5 मिनट में पाये छुटकारा
Images : Pinterest








