Ladkiyo Ke Liye Latest Lipstick Shades – महिलाएं अपने लुक और खूबसूरती को बढ़ाने के लिये लिपस्टिक का इस्तेमाल करते हैं l लिपस्टिक लगाने से महिलाओं का चेहरा और भी खिल उठता है, जिससे वह काफी सुंदर दिखने लगती हैं l ऐसे में अगर आप अपने सुंदरता को और बढ़ाना चाहती है, तो पुराने बोरिंग लिपस्टिक शेड्स को भूल जाइए क्योंकि अब कुछ नया और ट्रेंडी लिपस्टिक शेड्स ट्राई करने का समय आ गया है l ये जो शेड्स है, वो आपको ट्रेंडी बनाने के साथ-साथ आपके चेहरे पर चार चाँद लगा देंगे l अगर आप भी अपने लुक को बोल्ड और स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं, तो यहाँ बताये गए कुछ ट्रेंडी लिपस्टिक शेड्स को जरूर ट्राई करें l
बोल्ड और क्लासी लिपस्टिक शेड्स (Ladkiyo Ke Liye Latest Lipstick Shades)
कोरल ब्राइट शेड्स

अगर आप चाहते हैं, कि आपका लुक चमकदार और ताजगी भरा दिखे तो आपको यह कोरल ब्राइट लिपस्टिक शेड्स को जरूर ट्राई करना चाहिए l यह लिपस्टिक शेड्स खास कर गर्मियों के मौसम में और दिन वाले इवेंट्स के लिए काफी अच्छा ऑप्शन होता है l इसको लगाने से आपका लुक काफी क्लासी दिखेगा l
क्लासिक न्यूड शेड्स

न्यूड लिपस्टिक एक ऐसी लिपस्टिक है, जिसका इस्तेमाल हर एक फैशन में किया जा सकता है l यह लिपस्टिक कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है l इस तरह के अंडर टोन वाले लिपस्टिक शेड्स काफी ज्यादा फेमस है l इस लिपस्टिक शेड्स का आप रोजाना इस्तेमाल कर सकती है और यह किसी भी आउटफिट पर बहुत ही आसानी से यूज़ किया जा सकता है, जो देखने में भी काफी अच्छा लगता है l
मैट रेड शेड्स

मैट रेड कलर की लिपस्टिक हमेशा से ही एक क्लासी लुक देती है l यह महिलाओं और लड़कियों द्वारा काफी पसंद किया जाता है l इसका इस्तेमाल करने से आपको एक बोल्ड लुक मिलता है और लोगों की नजरें आप से हटती नहीं l इस शेड्स वाली लिपस्टिक लड़कियों को खूब पसंद आता है l
डीप बेरी शेड्स (Ladkiyo Ke Liye Latest Lipstick Shades)

यह लिपस्टिक शेड्स उन महिलाओं के लिए है, जो अपने आप को सबसे अलग और आकर्षक दिखाना चाहती है l इस शेड्स को किसी खास मौके या शाम की पार्टी में इस्तेमाल करें l ऐसा करने से यह आपको एक सानदार और बोल्ड लुक देगा जिससे आप सबसे अलग देखेंगी l
ऊपर बताए गए लिपस्टिक शेड्स का इस्तेमाल करके आप अपने लुक को काफी सुंदर और बोल्ड बना सकती है l इसका इस्तेमाल करने से आपका चेहरा काफी खिला-खिला लगेगा और आप सबसे अलग दिखेंगी l इन लिपस्टिक शेड्स को हर तरह की महिलाएं और लड़कियां ट्राई कर सकती है, जिससे एक क्लासी लुक मिलेगा l
ये भी पढ़े – लड़कियों की खूबसूरती के लिए 5 रेड लिपस्टिक शेड्स, हर स्किन टोन के लिए परफेक्ट
Images : Pinterest








