बालों के लिए दो ऐसी महत्वपूर्ण उपाय जिससे बाल होते हैं लंबे और घने l
आजकल की महिलाएं अपने बालों को लेकर बहुत चिंतित होती है और मेडिकल से तरह-तरह की शैंपू इस्तेमाल करती हैं l
महिलाएं अपने बालों के झरने और छोटे बालों से बहुत परेशान हो रही हैं l
कुछ महिलाएं अपनी बीमारियों के चलते दवाइयां लेती है जिससे उनके साइड इफेक्ट से उनके बाल झड़ जाते हैं l
शरीर में कुछ पोषक तत्वों जैसे आयरन, प्रोटीन और विटामिन की कमी से बाल झड़ सकते हैं l
आज आपको बता दें कि घरेलू उपाय से बालों को लंबे, घने और बेजोड़ मजबूती दिया जा सकता है l
प्याज का रस बालों के लिए सबसे लाभदायक होता है, यह बालों को लंबा और नए बाल उगाने में काफी मदद करता है l
प्याज का रस बालों के जड़ो के पास लगाया जाता है, जिससे बालों को मजबूती मिलती है और नए बाल उगाने में मदद करता है l
आंवला का रस जिसका पेस्ट घर पर बना कर हम इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे बालों को लंबा, घना, मोटा और सिल्की बाल होते हैं l
आंवला का रस बनाने के लिए हमें आंवला को गर्म पानी में उबालकर उस पानी का इस्तेमाल करते हैं l
आंवला का रस बालों में लगाकर 1 घंटे बाद ठंडे पानी और शैंपू से धूल ले l
आप अपने बालों में इन दोनों उपायो को रोजाना 15 दिन तक इस्तेमाल करें l
All Images : Pinterest