Shardiya Navratri Bhajan 2025 – शारदीय नवरात्रि का महान पावन पर्व आज सोमवार के दिन से चालू हो गया है l नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा से होती है l आज के दिन माता रानी की पहले रूप की पूजा की जाती है, जो शैलपुत्री के नाम से जानी जाती है l पर्वतराज हिमालय की पुत्री होने के कारण इनको शैलपुत्री के नाम से पुकारा जाता है l आज के दिन भक्त सुबह जल्दी उठकर स्नान करते हैं और माता शैलपुत्री की आराधना करके व्रत की शुरुआत करते हैं l माता शैलपुत्री बैल पर सवार होती है और उनके एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में कमल का फूल होता है l ऐसा कहा जाता है, कि माता शैलपुत्री की पूजा करने से जीवन में खुशहाली और सुख समृद्धि मिलती है l
नवरात्रि शुरुआत के पहले दिन हर घर में और मंदिरों में माँ शैलपुत्री की आरती और भजन (Shardiya Navratri Bhajan 2025) बड़े जोर शोर से गाए जाते हैं l खास तौर पर माता शैलपुत्री के लिये “जय माँ शैलपुत्री…” जैसे पारंपरिक भजन गाना शुभ होता है l भक्तों का मानना है, कि माँ शैलपुत्री की भक्ति और आराधना करने से सभी दुख दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख शांति का आगमन होता है l आज के दिन देशभर के मंदिरों को खूब सजाया जाता है और माता रानी का पूजा अर्चना की जाती है l इस शुभ अवसर पर आप भी माता रानी की आरती में शामिल होकर आशीर्वाद की प्राप्ति करें l
माता शैलपुत्री का भजन (Shardiya Navratri Bhajan 2025)

जय शैलपुत्री माँ, जय शैलपुत्री माँ
तुमको निशदिन ध्यावत, हर विष्णु विधाता l
जयं शैलपुत्री माँ…
ब्राह्मणी रुद्राणी तुम ही जगमाता,
सूर्याणी नारायणी, भव संकट हरता l
जय शैलपुत्री माँ…
चन्द्रमण्डल में ज्योति तुम ही ज्योतिर्मयी,
जगमग जग में करती, तुम ही सुखदायी l
जय शैलपुत्री माँ…
दिव्य वर देत भवानी दुख हरनवाली,
भक्तों की रक्षा करती, त्रिभुवन पालनहारी l
जय शैलपुत्री माँ…
जो कोई ध्यान धरे, सरण तुम्हारी आए
मनवांछित फल पावें, दुख भय दूर भगाएं l
जय शैलपुत्री माँ…
नवरात्रि के पहले दिन माता रानी का भजन (Shardiya Navratri Bhajan 2025)

चला जीवा मैया के द्वारे
चला जीवा मैया के द्वारे,
सज गई मैया दुल्हन जैसे
फुलन के बाजार में l
चला जीवा मैया के द्वारे…
हाथन में खप्पर तलवार
सिर पे सजा ताज है,
सिंह पे बैठी जगदम्बे
रूप निराला आज हैं l
चला जीवा मैया के द्वारे…
कानन में झूमत कर्णफूल
गले में फूलन की माला,
माथे पे शोभे बिंदिया
माँ का रूप है मतवाला l
चला जीवा मैया के द्वारे…
भक्तों की भीड़ उमड़ आई
जय-जयकार लगाई,
माँ के दर पे जो भी आया
मुरादें सबकी पाई l
चला जीवा मैया के द्वारे…
सज गई मैया दुल्हन जैसे
फुलन के बाजार में.
चला जीवा मैया के द्वारे…
नवरात्रि के पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा करते समय आरती में इस भजन को गाए, इससे माता रानी खूब प्रसन्न होंगी l
ये भी पढ़े – नवरात्रि के पहले दिन माता रानी को खुश करने के लिए गाए ये भजन, अति प्रसन्न होंगी माता रानी
Images : Pinterest








