आजकल की महिलाएं अपनी त्वचा के सुंदरता को लेकर बहुत चिंतित रहती है जिसका कारण है दाग धब्बे और पिंपल्स l

जिसका मुख्य कारण है उनके त्वचा पर पिंपल उभरने का जो उनके सुंदरता को कम कर देता है l

पिंपल उभरने का कारण होता है गलत आहार जैसे- चॉकलेट, फास्ट फूड और ब्रेड आदि चीजो का ज्यादा सेवन करते है l

नीम की पत्ती का पेस्ट बनाकर पिंपल की जगह पर लगाए और एक घंटे बाद ठंडे पानी से धुले l

आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, एलोवेरा जेल को सीधे पिंपल पर लगाए और रात में लगाने के बाद सुबह धूल ले l

हल्दी और शहद का लेप इस्तेमाल करके आप अपने पिंपल को हमेशा के लिए भगा सकते हैं l

इसके लिए आपको एक चम्मच शहद और आधा चम्मच हल्दी का पेस्ट बनाएं और पिंपल पे 5 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दे l

आप रात में बर्फ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं पिंपल को हटाने के लिए जो सूजन को कम करता है l

पिंपल को बार-बार ना छूए और खुजली ना करें ऐसा करने से पिंपल और बढ़ सकता है l

हमेशा हाइड्रेटड रहे और तनाव से दूरी बनाकर रखें हाइड्रेटड रखने के लिए कॉमेडोजेनिक मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें l

किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले ठंडे पानी से त्वचा को धूल ले l

All Images : Pinterest