Navratri Me Gudhal Ka Phool Chadane Se Kya Hota Hai – आपको यह नहीं पता होगा की माता रानी को गुड़हल का फूल सबसे प्रिय फूल है l यह शक्ति, समृद्धि, सफलता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होता है सिर्फ लाल गुड़ा चढ़ाने से माता प्रसन्न हो जाती है और भक्तो की मनोकामना को पूरी करती हैं l इसलिए हमें नवरात्रि में गुड़हल फूल के अलावा अन्य दूसरा फूल माता रानी को नहीं चढ़ाना चाहिए l
गुड़हल का फूल चढ़ाने से क्या होता है? (Navratri Me Gudhal Ka Phool Chadane Se Kya Hota Hai)

सफलता और कल्याण की ओर
गुड़हल का फूल चढ़ाने से माता रानी भक्तों के जीवन में सफलता को तथा अपनी कृपा बरसाने लगती है और व्यक्ति अधिक तरक्की करता है l
समृद्ध को लाना
गुड़हल के फूल को चढ़ाने से भक्तों को एक शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक होता है, जो देवी माता की स्वरूप में प्रदान किया जाता है l इस तरह माता सभी भक्तों के घरों में समृद्धि और सुख लाती है l
मनोकामना को पूरा
माता रानी को गुड़हल का फूल चढ़ाकर अपनी मनोकामना तथा इच्छा पूरा कर सकते हैं, क्योंकि गुड़हल का फूल चढ़ाने से माता शीघ्र प्रसन्न हो जाती है l
सकारात्मक सोच (Navratri Me Gudhal Ka Phool Chadane Se Kya Hota Hai)
नवरात्रि के समय माता रानी को गुड़हल का फूल चढ़ाने से वह भक्तों के मन और हृदय की नकारात्मक सोच को दूर करके उनके मन और हृदय में सकारात्मक भाव को भर देती हैं l
माता रानी को गुड़हल के फूल को कैसे अर्पित करें?

गुड़हल के फूल की माला बनाकर माता रानी को चढ़ाने से माता रानी शीघ्र प्रसन्न हो जाती हैं l
गुडहल फूल की अतिरिक्त माता रानी को सच्चे मन भाव से कमल, गेंदा और चंपा आदि का फूल भी प्रिय होता है l इस फूल का उपयोग माता रानी को चढ़ाने में कर सकते हैं l
ये भी पढ़े – शारदीय नवरात्रि का आज दूसरा दिन है, यहाँ जानें पूजा विधि, सामग्री और भोग
Images : Pinterest








