Navratri Pooja Me Bachi Chijo Ka Kya Kare – हिंदू धर्म में नवरात्रि पूजा और व्रत को बेहद महत्त्व दिया जाता है l हिंदू धर्म मैं यह किसी त्योहार से कम नहीं होता l नवरात्रि पूजा साल में दो बार आती है l इस समय शारदीय नवरात्रि का समय चल रहा है l आज स्कंदमाता के पूजन-पाठ का योग l आज के दिन स्कंदमाता का काफी अच्छे से पूजन पाठ किया जाएगा l आपके जानकारी के लिये बता दें कि इस साल की शारदीय नवरात्रि अपने आप में बेहद खास है, क्योंकि इस बार यह 9 दिन नहीं बल्कि पूरे 10 दिन तक रहेंगी l
शारदीय नवरात्रि का यह संयोग पूरे 27 साल बाद आया है l ऐसे में इस दौरान की गयी पूजा का एक अलग ही महत्त्व है l नवरात्रि में कलश स्थापना के अलावा हवन जैसी और भी चीजें की जाती है l वहीं कुछ लोगों के मन में एक सवाल रहता है कि पूजा के दौरान इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे फूलमाला का क्या किया जाए l तो आइये जानते हैं, पूजा में इस्तेमाल करने वाली चीजों का क्या किया जाता है l
नवरात्रि में बची चीजो का ऐसे करे इस्तेमाल (Navratri Pooja Me Bachi Chijo Ka Kya Kare)
नवरात्रि के दिनों में लोग मंदिर जाकर माता दुर्गा जी का आशीर्वाद जरूर लेते हैं और अर्चना करते हैं l अगर मंदिर में जाने के बाद आपको वहाँ पर चुनरी मिलती है, तो उसे ले आकर अपने मंदिर में रख देना चाहिये l या तो फिर उसे आप अपनी तिजोरी में रख सकते हैं l ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है और यह माता रानी का आशीर्वाद माना जाता है l
नारियल का इस्तेमाल

नवरात्रि के दिनों में अगर आपने पूजा करने के लिए कलश की स्थापना की है, तो इसमें इस्तेमाल किए गए नारियल का सही इस्तेमाल क्या होता है इसे जान लें l आपको बता दें कि नारियल को काफी पवित्र माना जाता है और यह हर तरह के पूजा में इस्तेमाल किया जाता है l पूजा में इस्तेमाल की गई नारियल को अगर आप प्रसाद के रूप में बांटते है, तो मातारानी इससे अत्यंत खुश होती हैं और आप पर कृपा करती है l
जल/गंगाजल का इस्तेमाल
कलश स्थापना करने के दौरान उस में इस्तेमाल किए गए जल और गंगाजल को पूजा होने के बाद इसे घर के हर एक कोने में छिड़क देना चाहिए l ऐसा करने से घर में उपस्थित निगेटिव एनर्जी भाग जाती है और घर में सुख शांति आती है l आप चाहें तो इस जल का इस्तेमाल घर में लगाए गए पौधों में भी कर सकते हैं l
पैसो का इस्तेमाल (Navratri Pooja Me Bachi Chijo Ka Kya Kare)

पूजा में चढ़ाए गए पैसों और बाकी चीजों को मंदिर के किसी पुजारी को दे देना चाहिए l अगर आप चाहे तो पूजा में चढ़ाए गए सिक्कों को अपनी तिजोरी में भी रख सकते हैं l ऐसा करने से मातारानी की कृपा बनी रहती है और धन की प्राप्ति होती है l
चुनरी का इस्तेमाल (Navratri Pooja Me Bachi Chijo Ka Kya Kare)
मंदिर में माता रानी को चढ़ाई गई चुनरी को संभाल कर रख दे l इस चुनरी को आप आगे होने वाली पूजा या किसी शुभ काम में इस्तेमाल कर सकते हैं l इसे फेंकने की बिल्कुल भी गलती न करे l
फूल-माला का इस्तेमाल

नवरात्रि के पूजा-पाठन में इस्तेमाल किए गए फूल-माला को कभी भी फेंकना नहीं चाहिए l माता रानी को चढ़ाए गए फूल-माला मैं एक अलग ही इस तरह की शक्ति और पॉज़िटिव एनर्जी होती है l इसलिए इसे अपने पूजा घर में रख देना चाहिए l आप चाहे तो कुछ फूलों को लेकर अपने तिजोरी में भी रख सकते l अगर आपको कुछ भी समझ में ना आएं तो इसे ले जाकर किसी मंदिर या पेड़ के नीचे रख दे, लेकिन इसे फेंकने की गलती न करें l ऐसा करने से फूलमाला का अपमान होता है l
पूरी नवरात्रि के दिनों में बचे हुए भारतीयों को इकट्ठा करके रख लें और आखिरी दिन इन बातियों में लौंग और कपूर डालकर पूरे घर में आरती दिखा दे l ऐसा करने से घर में पॉजीटिव एनर्जी आती है और नेगेटिव एनर्जी का खात्मा हो जाता है l
ये भी पढ़े – नवरात्रि में माता रानी को गुड़हल का फूल चढ़ाने से क्या खुश होती है मां ?
Images : Pinterest








