Perfume Lagane Ka Sahi Tarika : परफ्यूम को अंडरआर्म्स पर कैसे लगाये? आइए जानते हैं डर्मेटोलॉजिस्ट क्या कहते हैं

Published On: September 27, 2025
Follow Us
Perfume Lagane Ka Sahi Tarika
---Advertisement---

Perfume Lagane Ka Sahi Tarika – आजकल हर किसी को अच्छी खुशबू की आवश्यकता होती है l ऑफिस या किसी पार्टी में जाने के लिए एक अच्छी पर्सनालिटी की जरूरत होती है, इसके लिए खुशबू का भी अच्छा होना बेहद जरूरी है l इसके लिए परफ्यूम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है l लेकिन बहुत से लोगों को इस बात की खबर नहीं होती कि परफ्यूम को डायरेक्ट स्किन पर लगाना सही होता है या नहींl

क्या परफ्यूम को डायरेक्ट स्किन पर या अंडरआर्म्स पर लगाना सेफ होता है l परफ्यूम लगाने से किसी प्रकार का नुकसान हो सकता है l इस सवाल का जवाब सीधा डर्मेटोलॉजिस्ट ने दिया है l अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान हैं कि परफ्यूम को कहाँ और कैसे लगाना चाहिए तो आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब l

स्किन पर परफ्यूम लगाना कितना सेफ होता है? (Perfume Lagane Ka Sahi Tarika)

डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार परफ्यूम को सीधे स्किन पर परफ्यूम लगाया जा सकता है, लेकिन परफ्यूम लगाने के लिए कुछ बातों का ध्यान देना बहुत जरूरी होता है l वरना स्किन पर कई तरह के इरिटेशन और एलर्जी देखने को मिलती है l

पैच टेस्ट करना चाहिए

Perfume Lagane Ka Sahi Tarika
Perfume Lagane Ka Sahi Tarika

अगर आप किसी भी तरह का परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं, तो उसका इस्तेमाल करने से पहले उसका पैच टेस्ट जरूर करें l पैच टेस्ट करने के लिये कोहनी के अंदर, घुटनों के पीछे, कान के पीछे या फिर अंडरआर्म्स पर हल्का सा स्प्रे करके कुछ समय के लिए छोड़ दें l अगर इससे आपको किसी भी प्रकार की इरिटेशन, खुजली या जलन होती है तो आप इसे स्किन पर ना लगाएं l

शेविंग और वैक्सिंग के बाद परफ्यूम नहीं लगाना चाहिए

अगर आप परफ्यूम लगाना चाहते हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि सेविंग और वैक्सिंग के तुरंत बाद परफ्यूम को नहीं लगाना चाहिए क्योंकि वहाँ की स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती है l ऐसी अवस्था में स्किन पर इरिटेशन या जलन जैसी समस्या देखने को मिल सकती है l इसके अलावा स्किन परफ्यूम को ज्यादा एब्जॉर्ब करती है जिससे कई तरह का नुकसान हो सकता है l

कितना परफ्यूम लगाना अच्छा होता है?

Perfume Lagane Ka Sahi Tarika
Perfume Lagane Ka Sahi Tarika

बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जो यह सोचते हैं की परफ्यूम को ज्यादा लगाने से इसकी खुशबू काफी लंबे समय तक बनी रहती है l लेकिन एक्स्पर्ट बताते हैं, कि 10-15 बार स्प्रे करने में स्किन और हेल्थ दोनों के लिए नुकसानदायक होता है l परफ्यूम लगाने का सही तरीका है, एक या आधा स्प्रे ही परफ्यूम लगाएं l अगर डैम ऑन परफ्यूम का इस्तेमाल करें हैं तो इससे भी कम स्प्रे करें l

परफ्यूम लगाने का सही समय क्या है?

डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार परफ्यूम को नहाने के तुरंत बाद और पसीना आने से पहले परफ्यूम लगाना सबसे अच्छा माना जाता है l क्योंकि इस समय हमारी स्किन काफी साफ होती है और खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है l अगर पसीना आने के बाद आप परफ्यूम लगाते हैं, तो गंध और भी ज्यादा खराब हो सकता है l

परफ्यूम लगाने की टिप्स (Perfume Lagane Ka Sahi Tarika)

Perfume Lagane Ka Sahi Tarika
Perfume Lagane Ka Sahi Tarika

नया परफ्यूम लगाने से पहले हमेशा पैच टेस्ट जरूर करें l

शेविंग और वैक्सिंग करने के तुरंत बाद परफ्यूम का इस्तेमाल ना करे l

अधिक स्प्रे करने से बचें, अच्छी खुशबू के लिए अच्छे परफ्यूम का एक या दो स्प्रे ही काफी होता है l

अगर आप नहाने के तुरंत बाद परफ्यूम लगाते हैं, तो इसकी स्मेल काफी लंबे समय तक बनी रहती है l

ये भी पढ़े – क्या परफ्यूम को अंडरआर्म्स पर लगाना सही होता है,आइए जानते हैं

Images : Pinterest

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment