आंवला का तेल लगातार इस्तेमाल करने से लड़कियों के बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है l इसका इस्तेमाल करने से बाल मोटे, लम्बे और घने होते है l इसके साथ अगर नियमित रूप से आंवला तेल का प्रयोग किया जाये तो लड़कियों के चेहरे पर चमक आती है और त्वचा भी स्वस्थ्य रहता है l इसको रोजाना बालों में लगाने से बाल मजबूत होते है और बालों का झडना बंद हो जाता है l इसमे एंटी-फंगल गुण पाए जाते है, जो खुजली और रुसी को कम करने में मदद करता है l इसके साथ और भी कई समस्याओ से छुटकारा मिलता है l आइये जानते है, आंवला का तेल लगाने से और क्या फायदे होते है l
बालों के लिए उपयोगी (Balo Me Amla Ka Tel Lagane Ke Fayde)

बालों को अधिक मजबूत बनाये
आंवला के तेल का लगातार प्रयोग करने से यह बालों को अंदर से मजबूती प्रदान करता हैं और उन्हें समय से पहले सफेद होने से रोकता है l
बालों का कम झड़ना
आंवला के तेल का लगातार प्रयोग करने से बालों का झड़ना कम होता है क्योंकि यह तेल एनाजेन चरण को बढ़ावा देता है और बालों के विकास में अधिक महत्वपूर्ण होता है l
बालों को नई और चमक
आंवला का तेल बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि वह बालों को अधिक पोषण प्रदान करता है l यह कंडीशनिंग नई प्रदान करता है जिससे बाल रेशम जैसे चमकीले हो जाते है और अधिक स्मूथ हो जाते हैं l
रूसी और खुजली से दूर

आंवला के तेल का प्रयोग लगातार करने से बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है l इसमें मौजूद एंटी-फंगल के गुण बालों में रूसी और खुजली को दूर करती है l
त्वचा का चमकना (Balo Me Amla Ka Tel Lagane Ke Fayde)
आंवला का तेल लगातार प्रयोग करने से बालों के लिए ही नहीं बल्कि यह त्वचा के लिए भी अधिक फायदेमंद होता है l यह त्वचा को ग्लोइंग देता है और त्वचा सुंदर हो जाता है l
ये भी पढ़े – महिलाएं क्लासी और मॉडर्न लुक के लिए अपनाएं यह लेटेस्ट लिपस्टिक शेड्स
Images : Pinterest








