रोजाना 15 मिनट एक्सरसाइज करके मिलेंगे फिजिकल और मेंटल हेल्थ को लाभ l

रोजाना सुबह 15 मिनट रस्सी कूदना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है, इससे वजन को कम करने में काफी मदद मिलती है l

यह एक्सरसाइज आप कभी भी कहि भी कर सकते हैं, इससे कई बीमारियों से भी बचा जा सकता है l

लगातार 15 मिनट तक रस्सी कूदने से हमारे शरीर के 200 से 300 तक कैलोरी खर्च होता है, जिससे तेजी से वजन को कम करने में मदद करता है l

यह एक्सरसाइज हमारे शरीर के स्टैमिना को मजबूत करता है और दिनभर शरीर के एनर्जी को बनाए रखता है l

नियमित रूप से रोजाना रस्सी कूदने से हमारे हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है ऑस्टियोपोरोसिस और फैक्चर जैसे समस्याओं से बचाता है l

यह एक्सरसाइज हमारे मेंटल स्ट्रेस को कम करता है और हैप्पी हार्मोन का स्रोत अच्छा मात्रा में होता है l

डायबिटीज के मरीजों के लिए यह एक्सरसाइज काफी लाभदायक होता है और ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करता है l

यह एक्सरसाइज एक कार्डियो व्यायाम होता है, जो हृदय को स्वस्थ रखता है और रोगों के जोखिम को कम करता है l

All Images : Pinterest