त्योहार आने पर गेंदे के फूल का डिमांड काफी बढ़ जाता है l

दीपावली के दिन पूजा और सजावट करने के लिए गेंदे का फूल का उपयोग किया जाता है l

ऐसी स्थिति में फसल की पैदावार भी बढ़ाना जरूरी होता है, आइए जानते हैं इसका तरीका l

ये तरीका अपनाने से पैसा भी खर्च नहीं होंगे और फूल भी अधिक मात्रा में खिलेंगे l

गेंद के फूल के पौधों को ऊपर से हल्का सा छांट देने पर इसमें नई शाखाएं तेजी से निकलती हैं l

फूलों की छटाई करने के बाद इसमें कई सारे नई शाखाएँ निकलती है l

ऐसा करने से पौधा मोटा घना होता है और फूलों की संख्या भी बढ़ जाती है l

फूल के लिये मिट्टी का देखभाल भी बहुत जरूरी है इसके लिए जमीन की हल्की सी गुड़ाई भी करें l

गुड़ाई करने से मिट्टी भुरभुरी हो जाती है और पौधों की जड़ों को हवा और पोषण भी भरपूर मिलता है l

All Images : Pinterest