Navratri Me Kanya Pujan Me Kya Dena Chahiye : नवरात्रि में नवमी के दिन कन्या पूजन में ये उपहार जरूर दें, माता रानी आप पर कृपा बनाए रखेंगी

Published On: September 30, 2025
Follow Us
Navratri Me Kanya Pujan Me Kya Dena Chahiye
---Advertisement---

Navratri Me Kanya Pujan Me Kya Dena Chahiye – इस बार शारदीय नवरात्रि में अष्टमी यानी की 30 सितंबर और नवमी यानी 01 अक्टूबर दोनों दिन ही कन्या पूजन किया जाएगा l हिंदू धर्म में कन्याओं को देवी का रूप माना जाता है l ऐसे में हिंदू धर्म नवरात्रि में किया जानें वाला कन्या पूजन का बहुत ही महत्त्व होता है l कन्या पूजन के दिन माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करने के बाद कन्याओं का विधिवत रूप से पूजा किया जाता है और भोजन कराया जाता है, इसके साथ ही दक्षिणा भी दिया जाता है l ऐसा करने से माता रानी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है l ऐसे में भूलकर भी कन्याओं को इस तरह का उपहार नहीं देना चाहिए, वरना देवी माँ आपसे काफी नाराज हो सकती है l चलिए जानते हैं, कन्या पूजन में किस तरह का गिफ्ट नहीं देना चाहिए l

इस तरह के उपहार जरूर दें (Navratri Me Kanya Pujan Me Kya Dena Chahiye)

Navratri Me Kanya Pujan Me Kya Dena Chahiye
Navratri Me Kanya Pujan Me Kya Dena Chahiye

कन्या पूजन करके कन्या को भोजन कराने के बाद उन्हें उनकी पढ़ाई से जुड़ी सामान जरूर दें जैसे- पेन, पेंसिल, किताब, कलर बुक और बॉक्स इत्यादि l इन सबके अलावा कन्याओं को खिलौने और लाल या पीले कलर का वस्त्र देना भी काफी शुभ होता है l आप चाहे तो कन्या पूजन के दौरान कन्याओं को उपहार के रूप में उनके श्रृंगार की सामग्री जैसे- चूड़ी, कंगन, बिंदी और क्लिप भी दे सकते हैं l इस तरह का कन्याओं को उपहार देने से माता रानी अत्यंत प्रसन्न होती है l

भूलकर भी इस तरह का उपहार ना दे

Navratri Me Kanya Pujan Me Kya Dena Chahiye
Navratri Me Kanya Pujan Me Kya Dena Chahiye

नवरात्रि में नवमी के दिन कन्या पूजन के दौरान कन्या को भूलकर भी लोहे या प्लास्टिक की बनी चीजें उपहार के रूप में नहीं देनी चाहिए l ऐसा करना अशुभ माना जाता है l इसके अलावा घर पर आए कन्याओं को काले रंग की चीजें या काले रंग के कपड़े भी नहीं देना चाहिए l इन सब के अलावा इस बात का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, कि कन्याओं को गलती से भी पुरानी चीजें या इस्तेमाल की गई चीजें नहीं देना चाहिए l कन्याओं को पूजन के दौरान इस तरह की चीजें देने से माँ दुर्गा आपसे नाराज हो सकती है l

इस तरह करें कन्याओं की विदाई (Navratri Me Kanya Pujan Me Kya Dena Chahiye)

vNavratri Me Kanya Pujan Me Kya Dena Chahiye
vNavratri Me Kanya Pujan Me Kya Dena Chahiye

कन्या पूजन में कन्याओं को भोजन कराने के बाद उन्हें विदा करते समय उनके पैर छूकर आशीर्वाद लें और माता रानी का जयकारा लगाते हुए उन्हें विदा करें l कन्या विदाई के समय इस बात का खास ध्यान रखें कि कन्याओं को खाली हाथ विदा ना करे l उन्हें अपनी इच्छा के अनुसार दक्षिणा में कुछ भी देख कर ही विदा करना चाहिए l आप चाहे तो कन्याओं को प्रसाद भी देकर उन्हें विदा कर सकते हैं l इस तरह से कन्या की विदाई करने से माता रानी आप से अत्यंत प्रसन्न होती है और अपनी कृपा और आशीर्वाद आप पर बनाए रखती है l

ये भी पढ़े – नवरात्रि की महानवमी पर माता रानी का इस तरह करें पूजन, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Images : Pinterest

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment