Maa Siddhidatri Mantra In Hindi – शारदीय नवरात्रि का नौवां दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस दिन नौ दिवसीय नवरात्रि का समापन होता है l नवरात्रि के नौवें दिन को महानवमी भी कहते हैं l बहुत से ऐसे भक्त होते हैं, जो नवमी के दिन कन्या पूजन और हवन करते हैं और कन्याओं को भोजन भी कराते हैं l जो लोग अष्टमी को व्रत रखते हैं वह नवमी के दिन कन्या पूजन भी करते हैं और व्रत का पारण भी करते हैं l
नवरात्रि के नवमी के दिन माँ दुर्गा के नौवें रूप यानी माँ सिद्धिदात्री का पूजन पाठ किया जाता है l माँ सिद्धिदात्री की पूजन पाठ करने से सभी सिद्धियों की प्राप्ति होती है l इसके साथ इनकी पूजा करने से सुख-शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है l
शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा पाठन करने के लिए कौन सा मंत्र और आरती गाई जाती है l आइए जानते हैं मंत्र और आरती के बारे में…
सिद्धिदात्री की पूजा का शुभ मुहूर्त (Maa Siddhidatri Mantra In Hindi)

आइए जानते हैं नवरात्रि के नौवें दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा करने का शुभ मुहूर्त क्या है l
सुबह का शुभ मुहूर्त – सुबह 06:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा l
दोपहर का शुभ मुहूर्त – दोपहर में 12:00 बजे से लेकर 03:00 बजे तक का समय शुभ रहेगा l
शाम को आरती का समय – शाम को माँ की आरती का शुभ समय 06:30 बजे से लेकर 08:00 बजे तक रहेगा l
हवन करने का शुभ मुहूर्त – हवन करने का शुभ मुहूर्त सुबह 06:14 से लेकर शाम 06:07 तक रहेगा l
कन्या पूजन करने का शुभ मुहूर्त – कन्या पूजन करने का दो शुभ मुहूर्त है पहला शुभ मुहूर्त सुबह 05:01 से लेकर 06:14 तक रहेगा और दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर 02:09 से लेकर 02:57 तक रहेगा l
माँ सिद्धिदात्री की पूजन मंत्र
प्रार्थना मंत्र
l l ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ॐ सिद्धिदात्री देव्यै नमः l l
ध्यान मंत्र
l l सिद्धगन्धर्वयक्षाघैरसुरैरमरैरपि l सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी l l
माँ सिद्धिदात्री की आरती

जय सिद्धिदात्री माँ तू सिद्धि की दाता,
तू भक्तों की रक्षक तू ही दासों की माता l
तेरा नाम लेते ही मिलती हैं सिद्धि,
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि l
कठिन काम सिद्ध करती हो तुम,
जब भी हाथ सेवक के सिर धरती हो तुम l
तेरी पूजा में तो ना कोई विधि है,
तू जगदंबे दाती तू सर्वसिद्धि है l
रविवार को तेरा सुमिरन करे जो,
तेरी मूर्ति को ही मन में धरे जो l
तू सब काज उसके करती है पूरे,
कभी काम उसके रहे ना अधूरी l
तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया,
रखे जिसके सिर पर मैया अपनी छाया l
सर्व सिद्धि दाती वह है भाग्यशाली,
जो हैं तेरे दर का ही अम्बे सवाली l
हिमाचल है पर्वत जहाँ वास तेरा,
महानंदा मंदिर में है वास तेरा l
मुझे आसरा है तुम्हारी ही माता,
भक्ति हैं सवाली तू जिसकी दाता l
ये भी पढ़े – नवरात्रि में नवमी के दिन कन्या पूजन में ये उपहार जरूर दें, माता रानी आप पर कृपा बनाए रखेंगी
Images : Pinterest








