Maa Siddhidatri Ki Aarati – आज बुद्धवार का दिन है और आज ही शारदीय नवरात्रि का अंतिम दिन है l शारदीय नवरात्रि का नौवा दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है l आज नवरात्रि का समापन होगा और नौवे दिन को नवमी भी कहा जाता है l इस दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जाती है और माँ का आशीर्वाद लिया जाता है l इस दिन बहुत से लोग है, जो माँ सिद्धिदात्री की पूजा करने के बाद अपने घर पर कन्याओ को भोजन कराते है और उनका आशीर्वाद लेते है l इसके बाद कन्याओ की विदाई करते समय उन्हें कुछ दक्षिणा भी देते है l
आज नवरात्रि का नौवा दिन है आज माँ दुर्गा के नौवें रूप यानी माँ सिद्धिदात्री का पूजन पाठ किया जाता है l माँ सिद्धिदात्री की पूजन पाठ करने से सभी सिद्धियों की प्राप्ति होती है l इसके साथ इनकी पूजा करने से सुख-शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है l
इस दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा आरती करते है और भजन भी गाते है l आइये जानते है माँ सिद्धिदात्री की पूजा करते समय कोन सी आरती गया जाता है l
माँ सिद्धिदात्री की आरती गीत (Maa Siddhidatri Ki Aarati)

जय सिद्धिदात्री माँ तू सिद्धि की दाता,
तू भक्तों की रक्षक तू ही दासों की माता l
तेरा नाम लेते ही मिलती हैं सिद्धि,
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि l
कठिन काम सिद्ध करती हो तुम,
जब भी हाथ सेवक के सिर धरती हो तुम l
तेरी पूजा में तो ना कोई विधि है,
तू जगदंबे दाती तू सर्वसिद्धि है l
रविवार को तेरा सुमिरन करे जो,
तेरी मूर्ति को ही मन में धरे जो l
तू सब काज उसके करती है पूरे,
कभी काम उसके रहे ना अधूरी l
तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया,
रखे जिसके सिर पर मैया अपनी छाया l
सर्व सिद्धि दाती वह है भाग्यशाली,
जो हैं तेरे दर का ही अम्बे सवाली l
हिमाचल है पर्वत जहाँ वास तेरा,
महानंदा मंदिर में है वास तेरा l
मुझे आसरा है तुम्हारी ही माता,
भक्ति हैं सवाली तू जिसकी दाता ll
ये भी पढ़े – नवरात्रि में नवमी के दिन कन्या पूजन में ये उपहार जरूर दें, माता रानी आप पर कृपा बनाए रखेंगी
Images : Pinterest








