Maa Siddhidatri Ki Aarati : माँ सिद्धिदात्री की पूजा आरती गीत, आरती करते समय इस गीत को गए माँ अति प्रसन्न होंगी

Published On: October 1, 2025
Follow Us
Maa Siddhidatri Ki Aarati
---Advertisement---

Maa Siddhidatri Ki Aarati – आज बुद्धवार का दिन है और आज ही शारदीय नवरात्रि का अंतिम दिन है l शारदीय नवरात्रि का नौवा दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है l आज नवरात्रि का समापन होगा और नौवे दिन को नवमी भी कहा जाता है l इस दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जाती है और माँ का आशीर्वाद लिया जाता है l इस दिन बहुत से लोग है, जो माँ सिद्धिदात्री की पूजा करने के बाद अपने घर पर कन्याओ को भोजन कराते है और उनका आशीर्वाद लेते है l इसके बाद कन्याओ की विदाई करते समय उन्हें कुछ दक्षिणा भी देते है l

आज नवरात्रि का नौवा दिन है आज माँ दुर्गा के नौवें रूप यानी माँ सिद्धिदात्री का पूजन पाठ किया जाता है l माँ सिद्धिदात्री की पूजन पाठ करने से सभी सिद्धियों की प्राप्ति होती है l इसके साथ इनकी पूजा करने से सुख-शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है l

इस दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा आरती करते है और भजन भी गाते है l आइये जानते है माँ सिद्धिदात्री की पूजा करते समय कोन सी आरती गया जाता है l

माँ सिद्धिदात्री की आरती गीत (Maa Siddhidatri Ki Aarati)

Maa Siddhidatri Ki Aarati
Maa Siddhidatri Ki Aarati

जय सिद्धिदात्री माँ तू सिद्धि की दाता,
तू भक्तों की रक्षक तू ही दासों की माता l

तेरा नाम लेते ही मिलती हैं सिद्धि,
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि l

कठिन काम सिद्ध करती हो तुम,
जब भी हाथ सेवक के सिर धरती हो तुम l

तेरी पूजा में तो ना कोई विधि है,
तू जगदंबे दाती तू सर्वसिद्धि है l

रविवार को तेरा सुमिरन करे जो,
तेरी मूर्ति को ही मन में धरे जो l

तू सब काज उसके करती है पूरे,
कभी काम उसके रहे ना अधूरी l

तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया,
रखे जिसके सिर पर मैया अपनी छाया l

सर्व सिद्धि दाती वह है भाग्यशाली,
जो हैं तेरे दर का ही अम्बे सवाली l

हिमाचल है पर्वत जहाँ वास तेरा,
महानंदा मंदिर में है वास तेरा l

मुझे आसरा है तुम्हारी ही माता,
भक्ति हैं सवाली तू जिसकी दाता ll

ये भी पढ़े – नवरात्रि में नवमी के दिन कन्या पूजन में ये उपहार जरूर दें, माता रानी आप पर कृपा बनाए रखेंगी

Images : Pinterest

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment