आइये जानते है लिपस्टिक को किस तरह से रखना अच्छा होता है l

महिलाये अपने लाइफ में लिपस्टिक को काफी महत्त्व देती है l

लिपस्टिक के बिना महिलाओ को उनका मेकअप अधुरा लगता है l

महंगे लिपस्टिक को लम्बे समय तक रखने के लिए इन बातो का रखे ध्यान l

किसी भी लिपस्टिक को कभी उल्टा करके नहीं रखना चाहिये क्योकि उल्टा रखने से ख़राब हो जाता है l

लिपस्टिक अक्सर गर्मियों के मौसम में नर्म हो जाते है जिससे टूटने या ख़राब होने का डर रहता है l

अगर आप चाहती है की आपकी लिपस्टिक काफी लम्बे समय तक सही रहे तो इसे फ्रीज में रखे l

लिपस्टिक को फ्रीज में रखने से उसका टाइटपन बना रहता है और जल्दी ख़राब नहीं होता है l

ऐसा करके आप किसी भी लिपस्टिक को लम्बे समय तक प्रयोग कर सकती है l

All Images : Pinterest