टीम इंडिया के पॉपुलर गेंदबाज दीपक चहर की बहन मालती चहर खूबसूरती की बला है।
मालती एक एक्ट्रेस है। ये अपनी ग्लैमरस अंदाज के लिए बेहद फेमस है।
क्रिकेटर दीपक चहर की बहन खुबसूरत के मामले में किसी अप्सरा से कम नहीं है।
मालती चहर फैशन ट्रेंड को बेहद अच्छे से फॉलो करती है।
दीपक चहर कि पत्नी और उनकी बहन दोनों बहुत ही अच्छी दोस्त है।
मालती चहर साल 2014 में हुए फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा ले चुकी है। इस प्रतियोगिता में उनका दूसरा स्थान था।
दीपक चहर की बहन मालती चहर ने 2017 में बॉलिवूड में एंट्री ली थी। और मैनीक्योर फिल्म से शुरुआत की थी।
इस फिल्म के अलावा मालती 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म जीनियस और 2021 में रिलीज़ हुई फिल्म हश में भी डेव्यु कि है।
मालती के इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है, की वो अपने फिटनेस के प्रति कितना एक्टिव रहती है।
मालती चहर के ऊपर वेस्टर्न और एथनिक दोनों ही ऑउटफिट बेमिशाल लगते है।
All Images : Instagram