आइये जानते है किस विदेशी सब्जी का सेवन करने से हड्डियों को मजबूत बनाया जा सकता है l

कॉलराड ग्रीन्स यह एक हरे रंग की विदेशी पत्तेदार सब्जी है, जो पोषक तत्वों का भंडार होता है l

इस सब्जी में कैल्शियम, फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन K भरपूर मात्रा में मिलता है l

यह हमारे शरीर के हड्डियों को मजबूत बनाता है और ऑस्टिपोरोसिस से बचाता है l

कॉलराड ग्रीन्स सब्जी का सेवन करने से लीवर को डिटोक्स करने और शरीर में खून की सफाई करने में काफी मदद करता है l

इसमे पाया जाने वाला फाइबर हमारे पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है और कब्ज से राहत दिलाता है l

इसे भाप से पकाकर या फिर स्मूदी में डालकर रोजाना डाइट में लेना शुरू कर दे l

इसका रोजाना नियमित रूप से सेवन करने से शरीर को कई सारे लाभ होते है l

ऐसी और भी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट dainikjivan.com पर जाये l

All Images : iStock