Dhumrapan Se Hone Wale Rog- धूम्रपान करने से हमारा फेफड़ा और हृदय ही नहीं कैंसर का कारण माना जाता है l बल्कि बहुत से लोगों को यह नहीं पता है, कि धूम्रपान से दृष्टि अर्थात आंखों की रोशनी से जुडी भी अनेक बीमारियां हो सकती है जो इस प्रकार है….
धूम्रपान से आंखों में होने वाले रोग (Dhumrapan Se Hone Wale Rog )
मोतियाबिंद
अधिक मात्रा में धूम्रपान करने वाले लोग जो दिन भर में लगभग (8 से 10 सिगरेट या इससे अधिक पी जाते है) उनमे धूम्रपान नहीं करने वाले लोगों की तुलना में मोतियाबिंद का खतरा दो गुना बढ़ जाता है l मोतियाबिंद वृद्ध लोगों में आम बात होता है, लेकिन लगभग 80 साल की उम्र तक या उससे अधिक उम्र के लोगों में होता हैं l
ग्लूकोमा रोग
ग्लूकोमा हमारी आंखों से मस्तिष्क तक सूचनाओं को पहुंचाने के लिए जो तंत्रिका तंत्र होती है, जिसे(Optic Nerves) कहते हैं l (Optic Nerves) बनाने वाली कोशिकाओं को धीरे-धीरे नष्ट करने लगती है, जैसे-जैसे तंत्रिका कोशिका नष्ट होती है वैसे-वैसे देखने की क्षमता भी धीरे-धीरे कम होने लगती है l आमतौर पर इसका शुरुआत पिछली दृष्टि से होती है और नष्ट हो जाती है l जब हमें इस बात का पता चलता है, तब तक हमारी तंत्रिका कोशिका को काफी नुकसान हो जाता है l ग्लूकोमा नामक बीमारी का यही मुख्य कारण है, कि लोगों को इस बीमारी का पता नहीं चल पाता है कि यह बीमारी हमको हुई है या नहीं l

ये भी देखे – किशमिश भिगोकर खाने के 10 लाजवाब फायदे जान आप चौक जायेंगे
रेटिनोपैथी मधुमेह रोग (Dhumrapan Se Hone Wale Rog)
आंखों में उपस्थित रेटीना की छोटी रक्त कोशिकाओं को अधिक प्रभावित करते हैं, अर्थात इसे क्षतिग्रस्त कर देती जिस कारण से व्यक्ति कम उम्र में ही दृष्टि से पीड़ित हो जाते हैं l डायबिटीज रेटीनोपैथी से पीड़ित कुछ लोगो में रेटीना की सतह पर रक्त वाहिकाएं विकसित होने से आंखों को अनेक नुकसान हो जाती है l
ड्राई आई सिंड्रोम रोग
ड्राई आई सिंड्रोम यह एक प्रकार की आंखों में होने वाला रोग है, जो रक्त वाहिकाओं के खराब होने के कारण होता हैं l इस रोग से आंखों में जलन होने लगता है और खुजली, खरोंच जैसी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है l इस वजह से आँखों से कम दिखाई देना जैसी समस्या होने लगती है l

युवाइटिश रोग
जिन लोगों के जीन में कुछ अलग बदलाव होते है, उन लोगों में यह बीमारी होने की संभावना ज्यादा होती है l जैसे सिगरेट पीने से युवाइटीस नियंत्रित नहीं किया जा सकता l क्योकि सिगरेट पिने वाले लोगो के आँखों में इसे रोकने की छमता कम होने लगती है l
ये भी देखे –
फेफड़ों में हो रहे कैंसर के 6 मूल लक्षण जिसे कभी नजर अंदाज नहीं करना
Images : iStock








