मृणाल ठाकुर पारिश्रमिक मृणाल ठाकुर फिलहाल तेलुगु में व्यस्त हैं।
फिल्म 'सीताराम' के बाद तेलुगु राज्यों में उनका क्रेज काफी बढ़ गया।
मृणाल ठाकुर का बॉलीवुड में अच्छा क्रेज है।
मृणाल को तेलुगु में भरपूर फॉलोअर्स मिले हैं।
नानी के बाद अब मृणाल विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म करेंगी।
सीताराम फेम मृणाल ठाकुर कोट-पैंट पहने हुए सुपर स्टाइलिश लग रही थीं।
मृणाल ठाकुर साइमा सेलिब्रेशन के लिए दुबई गईं थीं।
दुबई की सड़कों पर पोज देती सीतारामम की खूबसूरती।
मृणाल ने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म सीतारामम से टॉलीवुड में डेब्यू किया था।
यह हसीना विजय देवरकोंडा के साथ भी फिल्म करेंगी। टॉलीवुड में इसका क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।
All Images : Instagram