Tulsi Patta Khane Ke Fayde – धरती पर बहुत सी ऐसी चीजे उपस्थित है, जो स्वास्थ्य के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है l प्रकृति ने हमें अनेको प्रकार की जड़ी-बूटियों वाले पौधे दिए है, जिसका सही तरीके से इस्तेमाल करने पर हमारे सेहत को बहुत लाभ होता है l क्या आपको पता है, कुछ प्राकृतिक चीजो का सुबह खाली पेट सेवन करने से शरीर को कई सारे लाभ हो सकते है l उसी में से एक तुलसी का पौधा है, तुलसी का पत्ता चबाने से शरीर को कई सारे स्वास्थ्य सम्बन्धी लाभ मिलते है l यह शारीरिक रूप के साथ-साथ मानसिक रूप से भी मदद करता है, आप हमेशा स्वस्थ्य रहने के लिए इसे अपने डेली लाइफ में शामिल कर सकते है l
बासी मुह तुलसी का पत्ता खाने के लाभ (Tulsi Patta Khane Ke Fayde)
तुलसी एक पवित्र पौधा माना गया है, जिसे लोग तुलसी माता भी कहते है l लोग तुलसी माता का पूजा भी करते है l तुलसी के पेड़ को जड़ी-बूटियों की रानी भी कहा जाता है l तुलसी के पत्ते में एंटीऑक्सिडेंट आर एंटीबैक्टीरियल गुण होते है, जो हमारे शरीर में इम्युनिटी को बढ़ाने के साथ-साथ अन्य समस्याओ में भी काम आता है l
डायबिटीज के लिए लाभदायक
तुलसी के पत्ते में पाया जाने वाला पोषक तत्व सुगर के मरीजो के लिए बेहद फायदेमंद होता है l यह शरीर में ब्लड सुगर लेबल को कंट्रोल करने में सहायता करता है l
पाचन क्रिया में सुधार (Tulsi Patta Khane Ke Fayde)
अगर आप गैस और कब्ज की समस्या से छुटकारा पाना चाहते है, तो रोजाना तुलसी के पत्ते का सेवन करना शुरू कर दे l यह हमारे पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में काफी मदद करता है l

इम्युनिटी बूस्ट करे
तुलसी का पत्ता खाने से रोग प्रतिरोधक छमता में बढ़ोतरी होती है l इसमे एंटीऑक्सिडेंट के साथ-साथ कई सारे पोषक तत्व पाए जाते है, जों शरीर को बीमारियों से लड़ने की छमता प्रदान करता है l
ये भी देखे- जानें कौन से चार लोगों को मखाने का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए ?
हार्ट के लिए फायदेमंद
तुलसी के पत्ते का नियमित रूप से सेवन करने से हार्ट को स्वस्थ्य बनाये रखने में सहायता मिलती है l यह हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है l जिससे ह्रदय सम्बन्धी किसी भी समस्या से बचा जा सकता है l
त्वचा और बालो के लिए लाभदायक
कहा जाता है, की अगर रोजाना बासी मुह तुलसी के पत्ते का सेवन करते है, तो त्वचा में निखार आता है और बालो को मजबूती मिलती है l
सांस की बीमारी
तुलसी का पत्ता खाने से सर्दी, खासी, आस्थमा और ब्रोकाइटीस जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है l यही कारण है की रोजाना तुलसी का पत्ता चबाने की सलाह दी जाती है l
ये भी देखे- रोजाना उबला हुआ अंडा खाने से सेहत को क्या लाभ होता है ?
Images : iStock








