Kya Pubic Hair Vaginal Infection Se Bachate Hai : क्या प्यूबिक हेयर वजाइना को होने वाले इंफेक्शन से बचाते है ?

Published On: August 14, 2025
Follow Us
Kya Pubic Hair Vaginal Infection Se Bachate Hai
---Advertisement---

Kya Pubic Hair Vaginal Infection Se Bachate Hai – अगर आपसे पूछा जाए कि प्यूबिक हेयर किस लिए होते हैं, तो इसके बारे में लोगों का अलग अलग जवाब हो सकता है l लेकिन क्या आप जानते हैं प्यूबिक हेयर वजाइनल इन्फेक्शन से बचाने के लिए बहुत जरूरी होते हैं l प्यूबिक हेयर क्यों होते हैं और वजाइनल हाइजीन में इनकी क्या भूमिका है, ये बात ज्यादातर महिलाओं को नहीं पता होता है l क्या आपको इस बात की खबर है, की वजाइना अपने आप को खुद ही क्लीन करती है और प्यूबिक हेयर भी वजाइना को इन्फेक्शन होने से बचाने में मदद करते हैं l आइए जानते हैं, की प्यूबिक हेयर वजाइना को किस तरह इन्फेक्शन से बचाने में उसकी सहायता करते हैं l

चाहे कोई भी महिला हो उनको अपने वजाइना का खास ध्यान रखना बेहद ज़रूरी होता है l अगर वजाइना का हाईजीन और देखभाल न किया जाए तो यह अपने साथ कई सारी चुनौतियां लाती है l इसका एक खास वजह यह भी है, कि बहुत सारी महिलाओं को इसका सही तरीका नहीं पता होता हैl ज्यादातर महिलाओं को ये नहीं पता होता है, कि वजाइना को किस तरह से वाश करना चाहिए और किन चीजों से बचना चाहिए l कौन सी गलती वजाइनल हाइजीन को नुकसान पहुंचाती है और इंफेक्शन का खतरा बनता है, ज्यादातर महिलाएं इस बात से अनजान होती है l आइए प्यूबिक हेयर और वजाइनल इंफेक्शन के बारे में कुछ जरूरी बातें जानते हैं l

प्यूबिक हेयर वजाइना को किस तरह इन्फेक्शन से प्रोटेक्ट करता है l

प्यूबिक हेयर वजाइना के लिए एक बैरियर का काम करता है, जो बाहर की गंदगी को और बैक्टीरिया को वजाइना तक पहुँचने से रोकने का काम करता है l जिससे वजाइना को बाहरी गंदगी, बैक्टीरिया और वायरस से बचाव होता है l चलने और दौड़ने के दौरान वजाइना के आसपास के स्किन को प्यूबिक हेयर प्रोटेक्ट करता है, जिससे ईचिंग और कट से बचा जा सकता है l प्यूबिक हेयर वजाइना के आसपास होने वाले पसीने और नमी को अब्जॉर्ब करते हैं और इसके कारण होने वाले फंगल इनफेक्शन की संभावना को कम करते है l ये वजाइना के लिए एक तरह से सुरक्षा कवच का काम करते हैं l

Kya Pubic Hair Vaginal Infection Se Bachate Hai

प्यूबिक हेयर को हटाना सही है या गलत (Kya Pubic Hair Vaginal Infection Se Bachate Hai)

प्यूबिक हेयर को हटाना यह आपके पर्सनल चॉइस पर निर्भर करता है, की आप प्यूबिक हेयर को हटाना चाहते हैं या नहीं हटाना चाहते हैं l कुछ महिलाओं को वजाइना के आसपास के बालों से एलर्जी होती है, जिसकी वजह से वह साफ कर देती है l

Kya Pubic Hair Vaginal Infection Se Bachate Hai

लेकिन अगर बिकिनी एरिया वाले बालों को क्लीन करने की बजाएं ट्रिम कर दिया जाए तो यह ज्यादा अच्छा होता है l बाजार में मिलने वाले हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने से इंटिमेट एरिया के पीएच बैलेंस बिगड़ जाते हैं, जिससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है l ऐसे में किसी भी प्रकार का हेयर रिमूवल क्रीम लगाने से पहले उसके नुकसान के बारे में जरूर सोचें l प्यूबिक हेयर रिमूव करने के बाद वहाँ के स्कीन पर लालपन या जलन होने लगती है, जिससे इन्फेक्शन का रिस्क काफी हद तक बढ़ जाता है l इसलिये प्यूबिक हेयर को क्लीन करने की बजाय ट्रिम करना ज्यादा अच्छा होता है l

ये भी देखे- महिलाओं के लिए 30 साल की उम्र के बाद जरूरी है ये पोषण तत्व

Images : iStock

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment