अक्सर महिलाएं पेट और कमर के बालों से परेशान रहती है l
महिलाएं पार्लर में जाकर हाथ, पैर और फोरहेड के बाल तो बड़ी आसानी से हटवा लेती है, लेकिन कमर और पेट के बाल हटवाने में कतराती हैं l
कमर और पेट पर आए बालों को हटवाने में तो दर्द बहुत होता है l लेकिन जब महिलाएं साड़ी पहनती हैं, तो उनका लुक अच्छा नहीं दिखता l
अगर आपके कमर और पेट पर बाल हैं और आप पार्लर में नहीं हटवाना चाहती तो कुछ घरेलू उपाय है जिससे आप बालों को हटा सकती है l
शहद में चीनी और नींबू का रस मिलाकर वैक्स तैयार करें और इसे लगाएं l
कच्चा पपीता लेकर उसे मिक्सर में पीस ले और उसमें हल्दी मिलाकर के इसका पेस्ट बना लें l फिर इसे पेट पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें l
उसके बाद इसे हाथों से रगड़ते हुए साफ करें l इससे पेट पर आए बाल आसानी से साफ हो जाएंगे l
बेसन में दही, हल्दी और सरसों का तेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें l
अब इसे पेट और कमर पर लगाकर थोड़ी देर छोड़ दें उसके बाद हाथों से रगड़कर साफ कर दिया l
हल्दी में कच्चा दूध मिलाकर उसका गाढ़ा पेस्ट तैयार करें l इसे कमर और पेट पर लगाकर थोड़ी देर बाद साफ करें l
All Images : iStock