Aloo Cheela Recipe In Hindi : नाश्ते में खाना चाहते हैं कुछ अलग, तो इस तरह बनाएं क्रिस्पी आलू चीला

Published On: October 5, 2025
Follow Us
Aloo Cheela Recipe In Hindi
---Advertisement---

Aloo Cheela Recipe In Hindi – अगर आप रोजाना नाश्ते में आलू परांठा, ब्रेड बटर और भुजिया रोटी खा खाकर थक चूके है, तो अब आप कुछ नया टेस्टी और हेल्दी डिश ट्राई करें l आज हम कुछ ऐसी ही डिश के बारे में बताएंगे जो कुछ हटके होगा और उसका स्वाद भी काफी लाजवाब होगा l इस डिश को बनाना बहुत आसान होगा और यह सेहत के लिए भी काफी अच्छा होगा l इस डिश का नाम है आलू चीला..

अगर आपको चटपटा और कुरकुरा खाना पसंद है, तो यह डिश आपके लिए काफी परफेक्ट है l इसमें ज्यादा तेल और मसाले का जरूरत नहीं पड़ती है l यह आलू चीला सिर्फ बच्चों को ही नहीं पसंद आता है बल्कि यह ऑफिस में काम करने वाले और स्टूडेंट्स के लिए भी एक हेल्दी डिश है l यह बड़ी ही आसानी से बन जाने वाला ब्रेकफस्ट है l यह एनर्जी से भरपूर होता है और इसे खाना बेहद फायदेमंद भी होता है l

आलू चीला बनाने की सामग्री (Aloo Cheela Recipe In Hindi)

सामग्रीमात्रा
आलू3 मीडियम साइज (कद्दूकस किया हुआ)
चावल का आटा3 बड़ा चम्मच
बेसन 2 कप
प्याज 2 मीडियम साइज़ (बारीक कटा हुआ)
अदरक1 छोटा टुकड़ा
हरी मिर्च2 कटा हुआ
धनिया पत्ती2 बड़ा चम्मच (बारीक कटा हुआ)
हल्दी पाउडर1 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर1 चम्मच
अजवाइन1 बड़ा चम्मच
गरम मसाला1/2 चम्मच
नमकस्वादअनुसार
पानी आवश्यकता के अनुसार
तेल सेंकने के लिए

आलू चीला बनाने का तरीका

Aloo Cheela Recipe In Hindi
Aloo Cheela Recipe In Hindi
  • आलू चीला बनाने के लिए सबसे पहले आलू को कद्दूकस करके 5-10 मिनट के लिए उसे पानी में भिगोकर रख दें l ऐसा करने से उसमें उपस्थित स्टार्च बाहर निकल जाता है l उसके बाद इसे अच्छे से निचोड़ लें उसका पानी सब निकल जाये l
  • अब एक बड़ा सा बाउल लेकर उसमें चावल का आटा, बेसन, प्याज, अदरक, धनिया, हरी मिर्च, अजवाइन और सारे मसाले डाल दें l
  • इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाकर एक गाढ़ा बैटर तैयार करें l ध्यान रहे कि बैटर न तो ज्यादा पतला हो और न ज्यादा गाढ़ा l
  • अब एक नानस्टिक तवा लेकर उसे गैस पर रख कर गर्म करें l इसके बाद उस पर थोड़ा सा तेल लगाएं और तैयार किये हुए बैटर को चम्मच से उस पर रख कर गोल आकार में फैलाएं l
  • गोल आकर में फैलाने के बाद चीले को धीमी आंच पर दोनों तरफ क्रिस्पी होने तक अच्छे से सेके l आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा घी या मक्खन भी डाल सकते हैं इसे और भी टेस्टी बनाने के लिए l
  • अब आपका गरमा गर्म क्रिस्पी आलू चीला बनकर तैयार हैं l

इस तरह खाने के लिए परोसें (Aloo Cheela Recipe In Hindi)

Aloo Cheela Recipe In Hindi
Aloo Cheela Recipe In Hindi
  • आलू चीले को धनिया और पुदीने की चटनी, टमाटर सॉस या फिर दही के साथ खाने के लिए परोसें l आप चाहे तो इसके बीच में पनीर या ची़ज की स्टफिंग करके इसे और भी लाजवाब बना सकते हैं l
  • इस तरह से बना आलू चिल्ला सिर्फ टेस्टी ही नहीं बल्कि हेल्दी भी होता है, क्योंकि यह तला भुना कम होता है l अगर आप इसको एक बार ट्राई कर लिए तो यकीन मानिए आप पराठे को कुछ समय के लिए भूल ही जाएंगे l

ये भी पढ़े – घर पर बड़ी ही आसानी से बनाएं आलू परांठा

Images : iStock

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment