Arandi Ka Tel Ke Fayde In Hindi : अरंडी का तेल लगाने से होते हैं जबरदस्त लाभ, जानकर हैरान हो जायेंगे

Published On: October 6, 2025
Follow Us
Arandi Ka Tel Ke Fayde In Hindi
---Advertisement---

Arandi Ka Tel Ke Fayde In Hindi – प्राकृतिक औषधियों में अरंडी का तेल (Castor Oil) का एक खास स्थान रखता है। यह तेल अरंडी के बीजों से निकाला जाता है और सदियों से आयुर्वेदिक चिकित्सा में प्रयोग होता आ रहा है। अरंडी का तेल न सिर्फ बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद है, बल्कि सेहत के कई पहलुओं में भी लाभकारी है। इसमें अधिक मात्रा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं, जो पिंपल, फंगल इंफेक्शन जैसे बीमारियों को दूर करने में अधिक मदद करता है । आइए जानते हैं, अरंडी का तेल लगाने से कौन-कौन से जबरदस्त फायदे मिलते हैं।

त्वचा संबंधित होने वाला लाभ (Arandi Ka Tel Ke Fayde In Hindi)

मुंहासों को कम करे

चेहरे पर अनावश्यक बैक्टीरिया के होने के कारण चेहरे में मुंहासे पैदा होने लगता है जिस कारण चेहरे पर दाग धब्बे आ जाती है l इससे राहत पाने के लिए हमें अरंडी के तेल का प्रयोग करना चाहिए l क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो उन्हें निष्क्रिय कर देते हैं अर्थात बैक्टीरिया को मार देते हैं l

मॉइश्चराइज प्रदान करना

Arandi Ka Tel Ke Fayde In Hindi
Arandi Ka Tel Ke Fayde In Hindi

अरंडी के तेल का उपयोग चेहरे पर करने से चेहरा अधिक ग्लो करने लगता है तथा चेहरे पर अरंडी का तेल लगाने से चेहरा अधिक चमकदार हो जाते हैं l

त्वचा के घाव को कम करना

अरंडी का तेल लगातार प्रयोग करने से यह घाव को भरने का कार्य करता हैं क्योंकि एक प्राकृतिक अधिनियम एजेंट का कार्य करता है l

बालों को बढ़ाने में

Arandi Ka Tel Ke Fayde In Hindi
Arandi Ka Tel Ke Fayde In Hindi

कैस्टर का तेल का प्रयोग लगातार करने से यह बालों को पोषण प्रदान करता है तथा बालों को घना और लंबा बनाने में अधिक मददगार होता है, जिसके बाल कम झडते हैं l

कब्ज से राहत (Arandi Ka Tel Ke Fayde In Hindi)

अरंडी का तेल लगातार प्रयोग करने से यह पेट के लिए भी अधिक मदद करता है और पेट में अनेक समस्याएं जैसे गैस, एसिडिटी, कब्ज को दूर करते हैं l

इंफेक्शन से बचाव

Arandi Ka Tel Ke Fayde In Hindi
Arandi Ka Tel Ke Fayde In Hindi

यह नाखूनों की फंगस तथा रिंग वर्ग की त्वचा को अधिक संक्रमित कर देते हैं, जिससे अनेक बीमारियों की होने का भय होता है l इसे दूर करने के लिए हमें अरंडी के तेल का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो फंगस को निष्क्रिय कर देते हैं l

ये भी पढ़े – दिमाग को तेज बनाने के लिए, Omega-3 से भरपूर इन 5 फूड्स को डाइट में जरूर शामिल करें

Images : iStock

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment