Arbaaz Khan Ki Ex Girlfriend Ki Bold Look – एक्टर अरबाज खान अपने काम से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं l अरबाज खान अपनी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा को तलाक देने के बाद उन्होंने शुरा खान से दूसरी शादी की और अब वो फिरसे पापा बनने वाले हैं l इन सबके बीच एक्टर अरबाज खान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी को लेकर काफी चर्चा में है l अरबाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बिकिनी वाली फोटोज शेयर की है, जिसे देखकर लोगों को अरबाज खान की याद आ गई l
सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव रहने वाली जॉर्जिया हमेशा अपने ग्लैमरस लुक को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती है l ऐसे में उनके इंस्टाग्राम पर बिकिनी वाला सिजलिंग रूप लोगों को देखने को मिला है l उनके इस रूप को देखने के बाद जैसे लोगों की नजरें ही अटक गई l जॉर्जिया एंड्रियानी Arbaaz Khan Ki Ex Girlfriend Ki Bold Look का यह रूप बेहद स्टाइलिश हैं, जो बॉलीवुड के एक्ट्रेस को भी मात दे दिया l हसीना का लुक इतना कमाल का है, कि उनके आगे उनकी एक्स वाइफ मलाइका और दूसरी बीबी भी फेल हैं l
जॉर्जिया एंड्रियानी का बोल्ड अवतार ( Arbaaz Khan Ki Ex Girlfriend Ki Bold Look )
इटली के बीच पर हसीना का नया अंदाज

जॉर्जिया एंड्रियानी इन दिनों इटली में अपना वेकेशन मनाने गई है l जहाँ पर वो खूब मस्तिया कर रही है यही के बीच उन्होंने बीच पर मस्ती करते हुए बिकिनी वाला किलर लुक इंस्टाग्राम पर शेयर की है l हसीना ने पानी में जाकर के एक से बढ़कर एक किलर पोज दिया l जहाँ लोग उनकी अदाओं के दीवाने बने फिर रहे हैं l
किसी सुपर मॉडल से कम नहीं लग रही

जॉर्जिया ने व्हाइट कलर की बिकिनी में इटली के बीच अपना जलवा बिखेरा l जिसकी नूडल स्ट्रैप्स और प्लंजिंग नेकलाइन में और भी खूबसूरत लग रही है l उन्होंने इस बिकिनी को बड़े ही ग्रेस के साथ पहना, इस बिकिनी में वह किसी सुपर मॉडल से कम नहीं लग रही है l
फ्लोरल प्रिंट बिकिनी में ग्लैमरस लुक ( Arbaaz Khan Ki Ex Girlfriend Ki Bold Look )

जॉर्जिया के फील वाले पैटर्न के सिजलिंग बिकिनी लुक में थोड़ा सा क्यूट एलिमेंट ऐड किया गया है l यह प्रिंटेड बिकिनी ड्रेस भी बेहद स्टनिंग लग रहा है l व्हाइट कलर की बिकिनी में ग्रीन और पिंक कलर का फ्लोरल पैटर्न दिया गया है, जिसे पहन कर हसीना पानी के बीच और रेत पर खूब मस्तिया की l
इस तरह के ब्रेसलेट में नजर आईं हसीना

हसीना ने अपने लुक को और भी स्टाइलिश दिखाने के लिए एक खास तरह का ब्रेसलेट पेहनी नज़र आयीं l इसके साथ उन्होंने कान में ब्लू स्टोन वाले हुप्स इअरिंग भी पहनी थी जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है l उन्होंने हाथ में लग्जरी ब्रांड Vintage Alhambra का ब्रेसलेट पहनी थी l जिसे आपने बहुत सारी एक्ट्रेस के हाथों में देखा होगा l हसीना का रेड और पिंक शेड वाला चश्मा भी काफी ग्लैमरस लुक दे रहा है l
ये भी पढ़े –
Images : Instagram








