Ayurved Divas Kab Manaya Jata Hai – लोगों के फिटनेस और सेहत को ध्यान में रखने के साथ पारिस्थितिक संतुलन और सतत विकास को ध्यान में रखते हुए आज 23 सितंबर को आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा l आयुर्वेद को एक संग्रह चिकित्सा प्रणाली के रूप में बढ़ावा देने के लिए हर साल 23 सितंबर को आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है l लोगों के स्वास्थ्य कि देखभाल और कल्याण के लिये आयुर्वेदिक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है l
कहां आयोजित होगा कार्यक्रम? (Ayurved Divas Kab Manaya Jata Hai)

इसके उपलक्ष्य में गोवा में आयोजित होने जा रहे आयुर्वेद के भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय आयुष मंत्री ( स्वतन्त्र प्रभार ) के साथ-साथ कई लोगों की उपस्थिति रहेंगी l आयुर्वेद दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय धनवंतरी आयुर्वेद पुरस्कार 2025 भी प्रदान किया जाएगा l इसके अलावा आयुर्वेद से जुड़ी कार्यक्रम और अभियान का भी घोषणा किया जाएगा l आइए जानते है आयुष मंत्रालय का गठन कब हुआ l
कब हुआ था आयुष मंत्रालय का गठन? (Ayurved Divas Kab Manaya Jata Hai)

आयुष मंत्रालय का गठन साल 2014 में हुआ था और साल 2016 से आयुर्वेद दिवस को धनतेरस के दिन मनाया जा रहा था l लेकिन हर बार धनतेरस की दिनांक परिवर्तित होने के कारण आयुर्वेद दिवस के दिनांक को आयोजित किया गया l आयुर्वेद दिवस की एक निश्चित दिनांक को आयोजित किया गया जो 23 सितंबर को मनाने का फैसला लिया गया l अब से हर साल आयुर्वेद दिवस को 23 सितंबर को ही मनाया जायेगा l अब इसके कोई परिवर्तन नहीं होगा यह एक निश्चित दिनांक है जिस दिन आयुर्वेद दिवस मनाया जायेगा l
Images : Pinterest








