Dark Circle Kaise Hataye : डार्क सर्कल को कम करने के लिए एलोवेरा जेल में ये दो चीजें मिलाकर लगाएं

Published On: August 17, 2025
Follow Us
Dark Circle Kaise Hataye
---Advertisement---

Dark Circle Kaise Hataye – महिलाएँ अपने स्किन का बेहद ख्याल रखती है l अगर उनकी त्वचा पर ज़रा सा भी किसी प्रकार का दाग या धब्बा आ जाए तो वो उसे तुरंत ठीक करने में लग जाती है l ये अपने स्किन का बेहद ध्यान रखती है, क्योंकि इसका संबंध सीधा महिलाओं की खूबसूरती से जुड़ा होता है l वैसे तो आजकल मार्केट में इन सब चीजों को ठीक करने के लिए कई प्रकार के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिलते हैं l लेकिन आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जो महंगे प्रोडक्ट्स को छोड़कर अपनी सुंदरता को निखारने के लिए घरेलू उपाय का सहारा लेना पसंद करते हैं l ये जो घरेलू उपाय होते हैं, इनमें एक खास बात यह होती हैं की यह किसी भी प्रकार से स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते l

आज कल के समय में जो लोग ज्यादा टेंशन लेते हैं और देर रात तक जागते है उन्हें भरपूर नींद न मिल पाने की वजह से डार्क सर्कल की समस्या हो रही है l डार्क सर्कल जो आँखों के नीचे काले धब्बे हो जाते है, वो आपकी सुंदरता को कम करने के साथ-साथ आपकी त्वचा को भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं l

ये भी पढ़े- भोजन के साथ हरी मिर्च खाने से शरीर को होते है कई सारे फायदे


ये जो आँखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं जिसे ब्लैक स्पॉट या फिर (Dark Circle) कहते हैं, ये आजकल हर उम्र के लोगों के लिये एक आम समस्या बन चुका है l काफी देर रात तक मोबाइल या फिर लैपटॉप पर काम करना या फिर नींद कम लेना ये सभी आदतें डार्क सर्कल का मुख्य कारण है l कभी-कभी तो बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स भी डार्क सर्कल के लिए काम नहीं करते l ऐसे में जो घरेलू नुस्खे होते हैं, वो हमारे स्किन को पोषण तत्व देने का काम करते हैं l ऐसी स्थिति में आंखो के नीचे हुए काले घेरे से जल्द से जल्द छुटकारा पाने की जरूरत होती है l आज हम आपको इस लेख के जरिये एक ऐसे घरेलू चिज बताएंगे जिसकी मदद से डार्क सर्किल को काफी हद तक कम किया जा सकता है, जिससे आंखो के नीचे की त्वचा काफी हेल्दी नजर आएंगी l

डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा में क्या मिलाएं l (Dark Circle Kaise Hataye)

अगर आप भी डार्क सर्कल की समस्या से परेशान हैं और उससे छुटकारा पाना है, तो आपको एलोवेरा जेल में ये दो चीजें मिलाकर लगाना चाहिए l जिससे आँखों के नीचे हुए डार्क सर्किल से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है l

आलू का रस ( Dark Circle Kaise Hataye )

यदि आप डार्क सर्कल से जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहते है, तो आलू का रस इसके लिए काफी लाभदायक होगा l आलू के रस की सहायता से आप आँखों के नीचे हुए डार्क सर्कल को कम कर सकते हैं l इसके लिए आपको एलोवेरा का जेल लेकर उसमे दो आलू का रस अच्छे से निकालकर मिक्स करना है l जब यह अच्छे से मिक्स हो जाये तो इसे आँखों के नीचे वाले हिस्से में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें l थोड़ी देर के बाद जब यह सूख जाए तो इसमें नॉर्मल पानी की सहायता से बढ़िया से धो लें l

Dark Circle Kaise Hataye

डार्क सर्कल में मलाई और नींबू का रस लगाएं

मलाई और नींबू का रस भी डार्क सर्कल में काफी लाभदायक होता है l इसके लिए आपको एलोवेरा का जेल लेकर उसमें दो चम्मच मलाई और नीबू का रस डालकर खूब बढ़िया से मिक्स कर ले l मिश्रण तैयार होने के बाद इसे आंखो के नीचे हुए काले धब्बे यानी डार्क सर्कल पर अच्छे से हल्के हाथों से मसाज करें l इसके बाद कुछ देर तक इसे सूखने के लिए छोड़ दें l थोड़ी देर के बाद कॉटन और गुलाब जल की सहायता से इसे हटाएँ और पानी से फेश को अच्छे से वॉश कर लें l

Dark Circle Kaise Hataye

ऊपर बताये गए इन दो आसान से घरेलू नुस्खों की सहायता के आप आँखों के नीचे हुए डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकती l यह काफी आसान और फायदेमंद घरेलू उपाय है, जिसे आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं l

ये भई पढ़े – रोजाना उबला हुआ अंडा खाने से सेहत को क्या लाभ होता है

Image : Freepik

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment