Egg Se Bhi Jyada Protein Wale Veg Foods : अंडे से भी ज्यादा प्रोटीन इन 5 वेज सुपरफूड्स में पाए जाते है, खाने से देगा फौलाद जैसी ताकत

Published On: September 18, 2025
Follow Us
Egg Se Bhi Jyada Protein Wale Veg Foods
---Advertisement---

Egg Se Bhi Jyada Protein Wale Veg Foods – जो लोग दुबले पतले होते है उनके शरीर में प्रोटीन की कमी होती है l प्रोटीन की कमी के कारण शरीर दुबला पतला हो जाता है l दुबले पतले लोगों को हाई प्रोटीन वाले फूड्स का सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए l हाई प्रोटीन वाले फूड्स का सेवन करने से दुबलेपन से छुटकारा मिल सकता है l इसलिए डॉक्टर भी दुबले पतले लोगों को हाई प्रोटीन वाली फूड्स का सेवन करने की सलाह देते हैं l आज हम आपको यहाँ पे कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे जिसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है l जिसका सेवन करने से शरीर को हेल्दी और स्वस्थ्य बनाए रखने में मदद मिलती l

हाई प्रोटीन वाले सुपरफूड्स (Egg Se Bhi Jyada Protein Wale Veg Foods)

पनीर का सेवन

Egg Se Bhi Jyada Protein Wale Veg Foods
Egg Se Bhi Jyada Protein Wale Veg Foods

हाई प्रोटीन वाले फूड्स में सबसे पहला नाम पनीर होता है l पनीर को प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है l इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है l 100 ग्राम पनीर में लगभग 13 ग्राम प्रोटीन की मात्रा होती है, जो शरीर के लिए फायदेमंद होता है l इसमें प्रोटीन के साथ-साथ कैल्शियम की भी मात्रा पाई जाती है, जो हमारे शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है l आप पनीर का सेवन सब्जी के रूप में या फिर कच्चा पनीर भी खा सकते हैं l दोनों ही स्थिति में यह काफी फायदेमंद साबित होता है l

राजमा का सेवन

राजमा और चावल की जोड़ी स्वाद के लिए काफी मशहूर है l अगर हेल्दी स्वास्थ्य की बात करें तो उन लिस्ट में राजमा का भी नाम आता है l राजमा का सेवन करना भी हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है l राजमा में भी भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है l आधा कप पका हुआ राजमा में लगभग 8 ग्राम प्रोटीन की मात्रा होती है, जो अंडे से भी ज्यादा होती l इसमें प्रोटीन के साथ-साथ फाइबर भी भरपूर मात्रा में मौजूदा होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और पाचन क्रिया को मजबूत बनाता है l इसका डेली सेवन करने से शरीर में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाया जा सकता है l यह शुगर के मरीजों के लिए भी फ़ायदेमंद साबित होता है l रोजाना नियमित रूप से इसका सेवन करने से शरीर में ताकत आती है और कमजोरी की समस्या से छुटकारा मिलता है l

कद्दू के बीज का सेवन करें

Egg Se Bhi Jyada Protein Wale Veg Foods
Egg Se Bhi Jyada Protein Wale Veg Foods

छोटे-छोटे दिखने वाले कद्दू का बीज भी पोषण का भंडार होता है l कद्दू का बीज भी प्रोटीन का अच्छा स्रोत होता है l 28 ग्राम कद्दू के बीज में लगभग 9 ग्राम प्रोटीन मौजूद होता है, जो एक अंडे में उपस्थित प्रोटीन से भी ज्यादा होता है l इन सबके अलावा कद्दू के बीज में फॉस्फोरस, जिंक, मैग्नीशियम और आवश्यक मिनरल्स भी पाए जाते है l इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व हमारे हृदय को स्वस्थ्य रखने में मदद करते हैं और शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बेहतर बनाते हैं l

मूंगफली का करें सेवन

गरीबों का बादाम के नाम से जाना जाने वाला मूँगफली सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है l अगर प्रोटीन की बात करें, तो बादाम से भी ज्यादा प्रोटीन मूंगफली में पाया जाता है l 100 ग्राम मूंगफली के दाने में लगभग 25 ग्राम प्रोटीन मिलता है l इसके अलावा मूंगफली में फाइबर, विटामिन, हेल्दी फैट्स और आयरन भी भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं l इसका सेवन करने से शरीर को ताकतवर बनाने में मदद मिलती है l इसके साथ-साथ यह हमारे इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाने में सहायता करता है l आप इसे कई तरह से अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं, जैसे- पीनट बटर के रूप में, रोस्ट करके और इसे अपनी पसंदीदा डिश में भी मिलाकर खा सकते हैं l

चने का सेवन (Egg Se Bhi Jyada Protein Wale Veg Foods)

Egg Se Bhi Jyada Protein Wale Veg Foods
Egg Se Bhi Jyada Protein Wale Veg Foods

चना को प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत माना जाता है l इससे कई तरह की डिश बनाई जाती है, इन्हीं में से एक है छोला l छोला खाना लोगों को काफी पसंद होता है l आधा कप छोला में करीब 8 ग्राम प्रोटीन मिलता है l इसके अलावा इसमें और भी कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं l शरीर में हो रहे प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए आप रोजाना भीगा हुआ चना का सेवन कर सकते हैं l इसका सेवन करने से शरीर के दुबलेपन से छुटकारा मिलता है और शरीर को ताकत भरपूर मात्रा में मिलती है l

ये भी पढ़े – शरीर में हो रहे Vitamin D की कमी को बढ़ाने के लिए 7 नेचुरल उपाय

Images : Pinterest

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment