Har Skin Tone Ke Liye Red Lipstick Shades – लिपस्टिक लड़कियों की खूबसूरती और सुंदरता को काफी हद तक बढ़ा देता है l हर तरह की लड़कियां चाहती है, कि उनके लिपस्टिक उनके चेहरे के स्किन टोन से काफी अच्छे से मैच करता रहे l रेड लिपस्टिक शेड्स हमेशा क्लासिक और स्टाइलिश लुक देता है, लेकिन सही लिपस्टिक का चुनाव करना बेहद महत्वपूर्ण होता है l रेड लिपस्टिक हर स्किन टोन वाली लड़कियों के ऊपर खूबसूरत लगता है l यहाँ पर कुछ लिपस्टिक्स शेड्स के बारे में बताया गया है जो हर तरह की स्किन टोन वाली लड़कियों के ऊपर खूबसूरत दिखेगा और उनका चेहरा भी खिल उठेगा l
चाहे आपका स्किन टोन फेयर हो या फिर सावली यह हर तरह की स्किन टोन के लिए ग्लैमरस लुक देता है l लड़कियां भी रेड लिपस्टिक शेड्स को लगाना काफी पसंद करती l आइए जानते हैं 5 रेड लिपस्टिक शेड्स के बारे में..
लड़कियों के लिए 5 रेड लिपस्टिक शेड्स (Har Skin Tone Ke Liye Red Lipstick Shades)

चेरी रेड
चेरी रेड लिपस्टिक हर तरह की लड़कियों के ऊपर काफी अच्छा लगता है l यह एक गहरा रेड कलर होता है, जो गेहूंआ कलर और सावली स्किन टोन वाली लड़कियों के ऊपर बेहद खूबसूरत लगता है l इसकी एक खास बात यह है, की यह किसी भी मौके पर और किसी भी तरह की आउटफिट पर बहुत आसानी से मैच हो जाता है और अच्छा लुक भी देता है l अगर लड़कियां इस शेड्स का इस्तेमाल करती है, तो उनके होठ ज़्यादा जूसी और फ्रेश दिखाई देते हैं l
क्लासिक रेड शेड
नीले अंडरटोन वाला यह लिपस्टिक गौरी और गेहुंआ स्किन टोन वाली लड़कियों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन होता है l यह चेहरे को तुरंत एक स्टाइलिश और चमकदार लुक देता है l ऐसा माना जाता है, कि यह लिपस्टिक शेड मैट फिनिश में सबसे खूबसूरत और क्लासिक लगता है l
ब्रेक रेड लिपस्टिक
यह गहरा ब्राउनी रेड लिपस्टिक है, जो सावली और गेहुंआ स्किन टोन वाली लड़कियों पर बेहद क्लासी और बोल्ड लुक देता है l इस लिपस्टिक को लगाने के बाद लड़कियों का चेहरा काफी खिल उठता है l इसमें एक खास बात होती है, की यह लिपस्टिक आपको भीड़ से काफी अलग रखती है l लड़कियां किसी भी इवेंट या पार्टी में खूबसूरत दिखने के लिए इस लिपस्टिक शेड्स का इस्तेमाल कर सकती है l इसे लगाने से उनका चेहरा काफी खिला-खिला दिखता है l
कोरल रेड लिपस्टिक शेड्स

ऑरेंज टोन वाली यह लिपस्टिक गरी और मीडियम स्किन टोन वाली लड़कियों के ऊपर बेहद खूबसूरत लगता है l इसका इस्तेमाल करने पर लड़कियों का चेहरा काफी जवां और खूबसूरत दिखता है l
बेरी रेड लिपस्टिक
यह गहरा लाल गुलाबी कलर का लिपस्टिक शेड्स होता है, जो हर तरह की स्किन टोन वाली लड़कियों के ऊपर जचता है l जब लड़कियां इसको अपने होठों पर लगाती है, तो यह उनके चेहरे को काफी आकर्षित बना देता है l इस लिपस्टिक को लड़कियां लिप लाइनर के साथ भी बड़ी आसानी से लगा सकती है, जो काफी शानदार लुक देता है l
ये भी पढ़े – लिपस्टिक लगाने के 5 सबसे बड़े नुकसान, जिसे आप भी जानें
Images : Pinterest








