ENG vs West Indies T-20 2024: चौथे T-20 इंटरनेशनल मैच के इस पांचवे मैच का फोमेट इतना जबर्दार्स्त रहा की इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 75 रनों से हराकर ऐतिहासिक स्कोर बोर्ड बना दिया |
Table of Contents
ENG vs West Indies में इन खिलाड़ियों ने किया धमाल
ब्रायन लारा जो की एक बेहद मशहूर क्झिलारी रह चुके है, उनके नाम पर बना ब्रायन लारा स्टेडियम जो की त्रिनिदाद में स्थित है , इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बिच खेला जा रहा 5 मैच की यह टी 20 सीरिज का चौथा मैच इस स्टेडियम में खेला गया |
इस मैच में देखा गया की इंग्लैंड ने टी 20 इंटरनेशनल के अज तक के इतिहास में पांचवा टोटल बोर्ड पर लगा दिया इस बार | यह भी देखा गया की पहले Toss जितने के बाद बाद ही बद्टिंग के लिए उतारी इंग्लैंड मात्र 120 गेंदों में (20 ओवर) में ही 267 रन सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर स्कोर बोर्ड पर अंकित करवा दिया |
इस मैच में इंग्लैंड के सभी खिलाडी ने अच्छा प्रदर्शन किया, उनमे सबसे बड़ी पारी फिलिप सौल्ट ने खेली | उन्होंने इस क्रम में 7 चौके और 10 छक्के लगा के इसको ऐतिहासिक मैच बना दिया | ENG vs West Indies T-20 2024
और अगर इस मैच में अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने 55 रन जिसमे 6 चौके और 3 छक्के, वहीँ 54 रन जिसमे 4 चौके और 4 छक्के के साथ लियाम लिविंगस्टोन ने भी शानदार खेला , और इसके अलावा विल जैक्स की बात करे तो उन्होंने 9 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 24 रन हासिल कियें |
इंग्लैंड के गेंदबाजों का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन |
पुरे इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों में से सबसे मशहूर गेंदबाज़ रीस टपले ने सबसे ज्यादा 3 विकेट को इस मैच में अपने नाम किया और पुरे मैच में चर्चित खिलाडी के तरह चर्चा में रहें | इसने अलावा अगर दुसरे गेंदबाजों की बात करें तो रेहान अहमद ने 2विकेट अपने नाम किया और सैम कर्रन ने भी 2 विकेट अपने नाम कर लिया |
वहीँ क्रिस वोक्स , आदिल रसीद और मोईन अली तीनो को 1-1 वीकेट मिलें |
Also read: – The Archies Movie : Suhana khan, Khushi Kapoor, Zoya Akhtar
Also read: – Animal VS Sam Bahadur- 2 Strong Comparision
कैसा रहा वेस्टइंडीज का प्रदर्शन
इंग्लैंड के द्वारा बनाया गया 268 रन के विशाल लक्ष्य का करती वेस्टइंडीज, कठिन मेहनत करने के बाद भी वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नही, वेस्टइंडीज की टीम ने लगभग 92-93 गेंदों (15.3 ओवर) में मात्र 192 रनों पर ही अपने टीम के समेत आउट हो गाई | वेस्टइंडीज की टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने अपना उस अच्छे तरीकेसे योगदान नही दे सकें, जो वेस्टइंडीज की टीम के हारने में मुख्या कारण बना , लेकीन वेस्टइंडीज की टीम के एक खिलाडी ‘आंद्रे रसेल ‘ ने सबसे अच्छी और सबसे बड़ी पारी खेली जिसमे उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगते हुए कुल 51 रन बनाये | ENG vs West Indies T-20 2024
मैच के दौरान वेस्टइंडीज की गतिविधियाँ
वो कहा जाता है न की जब किस्मत ही हो खराब तो क्या अंत क्या शुरुवात – वेस्टइंडीज को पहला झटका मैच में पहले ही गेंद पर लगा जिसमे ब्रेंडन किंग (00) पर आउट हो गए | फिर मैच कुछ देर ठीक चला, 2nd ओवर में काइल मेयर्स 12 रन बनाते ही आउट हो गये. इसके तुरन बाद बल्लेबाज़ निकोलस ने कमान संभल ली और लगातार रन बनाने लगे , उन्होंने भी 39 रन बना कर अपनी विकेट गवां दी |
फिर मैच इसी तारह जरी रहा और फिर 6th ओवर में शाई होप भी 16 राबो के साथ बहार हो गये | देखते देखते 8वे ओवर में कप्तान रोवमैन पवेत की आगमन हुई, लेकिन इस बार इस आतच में इनकी कप्तानी का कुछ असर नही हुआ, भाई साहब सिर्फ 4 रन बनाकर चले गये|
और आगे 9वे ओवर में शेरफेन रदरफोर्ड 36 रन बनाकर आउट , और 13 वे ओवर में अकिल हुसैन को भी 15 रनों के साथ अपनी विकेट देनी पड़ी |
किस रहा इस बार का मैच इनदोनो टीमो के बिच
इस बात का यह ENG vs West Indies T-20 2024 उस तरह से रोमांचक बिलकुल भी नही रहा जय पिछले वर्ल्ड कप 2016 में रोमांचक था | इसका एक ही मुख्या कारण मन जा रहा है की इस बार वेस्टइंडीज के किसी खिलाडी ने अपने छमता के अनुशार नही खेला , उनका प्रदर्शन और भी अच्छा हो सकता था जय वो अन्य मत्चो में खेलते है, सिर्फ इतना ही नहीं इनके खिलाडी ने ग़ैर जिम्मेदार होकर अपनी वेकेट पर विकेट गवई| जिसका परिणाम यह हुआ की पूरी टीम मिलकर भी सिर्फ 55 रनों के साथ बहार हो गयी |
हालाँकि इंग्लैंड को भी इस लक्ष्य को पाने में भोत परिश्रम करना पड़ा | इंग्लैंड की टीम में इस लक्ष्य को सिर्फ 8.2 ओवरों में 4 विकेटों के साथ ही प्राप्त कर लिया |
मैन आफ द मैच की ट्रोफी हुई किसके नाम ?
पुरे मैच में अपने प्रदर्शन से चर्चा में रहे खिलाडी मोईन अली इस इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज के मैच में मैन आफ द मैच की ट्रोफी हासील की | इस बार ENG vs West Indies T-20 2024 में मोईन अली एक यादगार खिलाड़ी मने जायेंगे |
[…] Also read: ENG vs West Indies: Incredible जीत के साथ इंग्लैंड ने की T-2… […]
[…] Also read:ENG vs West Indies: Incredible जीत के साथ इंग्लैंड ने की T-2… […]
[…] Also read : ENG vs West Indies: Incredible जीत के साथ इंग्लैंड ने की T-2… […]