Sukanya samriddhi yojana: नये साल के सुरुआत से पहले ही सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में निवेशी लोगो को धर्य दिया है |
इस योजना में वर्ष 2023-2024 चुथी सत के लिए ब्याज दर को बाधा कर 8.2 कर दिया है |इस योजना के तहत जो भी निवेशक होते थे उन्हें 8 फीसदी ब्याज दिया जाता था |लेकिन सर्कार ने दूसरी योजनाओ की जो भी ब्याज दर्रे थी उसमे बढ़ोतरी नहीं की है |
Table of Contents
Sukanya samriddhi yojana:बिजनेसमैन के लिए फायदा या घटा
Sukanya samriddhi yojana: सर्कार ने नये साल के तोहफे के तौर पर सुकन्या समृधि योजना जो की इस साल की 2023-2024 चौथी तिमाही में ब्याज के दर को बाधा कर 8.2 प्रतिशत कर दिया है |इस योजना के तःहत पहले इसके निवेशको के लिए 8 फीसदी दिया जाता था |लेकिन सरकार ने दूसरी योजनाओं के ब्याज दरो में कोई बढोतरी नहीं क
Also read : ENG vs West Indies: Incredible जीत के साथ इंग्लैंड ने की T-20 वर्ल्ड कप की शुरुवात
Also read: Animal VS Sam Bahadur-2 strong
वर्ष 2023-2024 की इस चौथी तिमाही के लिए ही सरकार ने किया है लघु बचत योजना का घोषणा सुकन्या समृधि को छोड़ कर सरकार ने और किसी भी योजना के ब्याज के दरो में बढोतरी नहीं किया गया | सरकार ने सुकन्या समिद्धि योजना के लिए जनवरी माह से लेकर मार्च तक के ब्याज दर को बढाया है ब्याज दर को बाधा कर 8.2 कर दिया गया है |
Sukanya samriddhi yojana:सरकार ने दूसरी बार की है ब्याज दरो में बढ़ोतरी
इस विते वर्ष में सरकार ने ये दूसरी बार किया है बढ़ोतरी |
इससे पहले भी सरकार के द्वारा पहली तिमाही के दौरान ही सरकार के द्वारा सुकन्या समृद्दी योजना के लिए ब्याज दर को 7.6 प्रतिशत से बढ़ा कर किया था 8 फीसदी
इस प्रकार से मौजूदा वर्ष 2023-2024 में बेटियों के लिया इस इस्कीम की ब्याज दरो में ६ प्रतिशत बढ़ा दिया है |
Sukanya samriddhi yojana:सरकार के द्वारा फिक्स्ड डिपोजिट scheme में भी हुआ बढ़ोतरी
Sukanya samriddhi yojana:सुकन्या समृद्दी योजना के साथ ही साथ तिन वर्षो की अवधी पर भी ब्याज दर को 7 प्रतिशत से बढ़ कर हो जाएगी 7 .1 प्रतिशत |वारी दूसरी तरफ भी PPFऔर बचत जमा पर भी दर को 7.1 प्रतिशत और 4 प्रतिशत पर ही निश्चित रखा गया है |
किसान के विकास पत्र पर ब्याज के दर 7.5 प्रतिशत है और इसकी अवधी 115 महीने तक का है |
राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र पर ब्याज दर 1 जनवरी से 31 मार्च 2024 क तक के लिए 7.7 प्रतिशत पहले की तरह ही रखा गया है तथा साथ ही साथ मासिक योजना पर भी कोई बढ़ोतरी नहीं किया गया है |
Sukanya samriddhi yojana:सुकन्या समृधि योजना क्या है
Sukanya samriddhi yojana:ये योजना सरकार के द्वारा चलाया गया है इसके अंतर्गत बालिकाओ के विकास को उड़ान प्रदान किया जायेगा इसमें जब बालिका 10 वर्ष की हो जाएँगी तो उसका अकाउंट खोला जायेगा माता पिता के निगरानी में ये योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ो योजना का ही एक हिस्सा है इसमें जब बालिका 18 वर्ष से 21 वर्ष की हो जाएँगी और उसके विवाह तक इस अकाउंट को चलाया जायेगा |
इस खाते में बालिका के अभिभावक उसमे सालाना राशी को जमा कर सकते है खता खोलने की न्यूनतम आयु 10 वर्ष है तथा अधिकतम आयु 14 वर्ष है| ये सरकार के द्वारा बालिकाओ के योगदान में किया गया है इसमें बालिका को मदद प्रदान किया जाता है |
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक बालिका का एक ही अकाउंट खोला जासकता है ये अकाउंट बालिका के माता पिता या क़ानूनी अभिभावकों द्वारा खोला जा सकता है |
अगर दो जुड़वाँ बच्ची हो तो दोनों का अकाउंट खोला जा सकता है |
सुकन्या समृद्धि योजना में बालिकाओ को लाभ प्रदान किया जायेगा इसमें अन्य योजनाओ के मुताबिक से 8 प्रतिशत ब्याज दर दिया जायेगा तथा इसको गारंटी भी दिया जायेगा
|ये योजना बेटी बचाव बेटी पढ़ो जैसा ही एक योजना है | इस योजना में टेक्स बेनिफिट्स भी है इसमें आपको धारा 8c क के तहत टेक्स पर छुट प्रदान किया जाता है| इसमें कोई भी कन्या डिपाजिट कर सकती है जिसमे राशी न्यूनतम 250 तथा अधिकतम 1.5 लाख रूपए जमा कर सकती है |
|Sukanya samriddhi yojana: अगर इस अकाउंट पर न्यूनतम राशी भी नहीं कर पता है तो उस अकाउंट को फोल्डर अकाउंट बोला जायेगा | इसमें जमाकर्ता अपने हिसाब से ब्याज को तय नहीं कर सकता है ये कम सिर्फ और सिर्फ सर्कार के द्वारा किया जायेगा | इसमें यदि कोई बालिका 18 वर्ष की हो गयी हो तथा सदी से पहले अकाउंट को बंद करना चाहती हो तो उसके भी नियम बनाये गये है |यदि किसी अकाउंट होल्डर की दुर्भाग्य से मृत्यु हो जाती है तो उसके अकाउंट के नोमिन कजो भी होंगे बालिका का पैसा तुरतं उनके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |