न्यू इयर के मौके पर जापान भूकंप के दहशत में
Dangerous Earthquake जापान में एक बार फिर से भयानक भूकंप ने दहलाया सबका दिल न्यू इयर के मौके पर जापान में आया दिल दहला देने वाली भूकंप |जापान का हालत इतने खराब हो गये है भूकंप ने समुन्द्र को भी प्रभावित किया है समुन्द्र का जल स्तर को बढ़ा दिया है डेंजर लेवल पर है समुन्द्र का उफान जापान केसरकार ने लोगो को घर खली करने का अनुरोध किया है | जापान में बहुत ही भयंकर भूकंप आया जिसका मान 7.4 है
Table of Contents
जापान की धरती एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके से दहल गया है वहा पर भूकंप के तेज झटके ने दहशत के माहौल बना रखा है भूकंप का त्रिवता 7.4 मापा गया है इस भूकंप के त्रिवता को देखते हुए जापान के सरकार ने सुनामी की भी चेतावनी भी दी है| भूकंप ने समुन्द्र का जल स्तर को बढ़ा दिया है लोगो से जल्दी ही घर खाली करने की अपील किया गया है जापान में सरकार ने अपील भी किया गया है |
Dangerous Earthquake जापान के मौसम विभाग ने दिया सुचना
Dangerous Earthquake मौसम विभाग के सुचना के मुताबिक भूकंप के झटके पछिम बंगाल के जापान के इशिकावा के तरफ से महसूस किया गया है ब्रोडकास्टर के एन एच के ने बताया है की जापान के समुंद्री छेत्र निगाटा,टोयामा ,यामागाटाफुफुई तथा ह्योगो छेत्र में भी सुनामी आने की चेतावनी व्यक्त की गयी है |
Also read: The Archies Movie: suhana khan, Khushi Kapoor, Zoya Akhtar no. 1
Also read: Hair treatment: बालो को तेजी से strong लम्बे और घने करने के 5 जबरदस्त असरदार फार्मूला
मौसम विभाग के अनुशार बताया गया है की सुनामी के समय समुन्द्र की लहरे 5 मीटर तक ऊपर उठ सकती है इससे लोगो के बचाव तथा सुरक्षा के लिए ऊँची भूमि या आस पास के किसी ऊँची बिल्डिंग में जक्क्र रहने की आग्रह किया गया है |
Dangerous Earthquake जापान में भूकंप की त्रिवता 7.4
Dangerous Earthquake कोई भी भूकंप कितना खातार्नक हो सकता है उसको रिक्टल स्केल पर मापने के बाद ही पता चलता है ये हर किसी के लिए हानिकारक साबित होता है भूकंप के वजह से बहुत सी जान और माल की छति पहुचता है जिससे काफी लोग बेघर भी हो जाते है काफी लोगो की ज़िन्दगी भर का कमाया हुआ संपत्ति चला जाता है जापान में लोगो से अपील किया गया है की वो अपने अपने घरो से निकल कर किसी सुरक्षित चेत्र में चले जाये|
0से 1.9 की त्रिविता वाले भूकंप का पता लगाने के लिए सिज्मोग्रफ का इस्तेमाल किया जाता है
2 से 2.9 की त्रिवता का भूकंप में हल्का कम्पन होता है ज्यादा हानि नही होता है
3 से 3 .9 की त्रिवता में ईसा महसूस हटा है जैसे बगल से ट्रेन गुजर गया है
4 से 4 .9 की त्रिवता वाले भूकंप आने पर खिडकिया तथा दिवार पर लगे चीजे गिर सकती है
5 से 5 .9 वाले भूकंप में घर के फर्नीचर हिल सकते है
6. 9 की त्रिवता होने पर भूकंप घर के नीव को तोड़ सकती है सबसे ऊपर बने घर को नुकशान पंहुचा सकती है
7 से 7 .9 की त्रिवता पर मकाने गिर सकती है तथा जमीं के अंदर लगे पाइप फट सकती है
8 से 8.9 की त्रिवता आने पर घर के साथ ही साथ पुल भी गिरा देगी
9 या उससे अधिक हो जाये तो भूकंप बहुत बड़ी तबाही मचा सकती है यदि कोई इन्सान खाली मैदान में खड़े हो तो उनको धरती हिलती दिखेगी और अगर ईमारत के अंदर हो तो इन्सान की मौत हो सकती है ईमारत के गिरने से साथ ही साथ बड़े बड़े पुल को भी गिरा सकती है |अगर समुन्द्र नजदीक हो तो सुनामी का खतरा भी बढ़ सकता है
Dangerous Earthquake भूकंप के चार मुक्य प्रकार
Dangerous Earthquake भूकंप के मुख्या चार प्रकार होते है सबसे पहला है { Induced Earthquake } ये ऐसे भूकंप होते है जो इन्सान के ही गतिविधियों से उत्पन्न होती है जैसे जमीं के अन्दर सुरंग खोदना या किसी प्रकार के जल स्रोत को भरना या कोई बड़ी से जियोथर्मल को बनाना तथा बंधो के निर्माण के वजह से भी भूकंप आते है
2 .{ Volcanic Earthquake} इस प्रकार के भूकंप तब आता है जब ज्वालामुखी के फटने के पहले या फटने के बाद या जमीं के निचे उसके प्रवाह के वजह से आते है
3 {Collaps Earthquake} इस प्रकार के झटके जमीं के अंदर बने गुफाओं के टूटने के वजह से आते है जमीं के अंदर विस्फोट होने के वजह से भी आते है
4{ Explosion Earthquake} ये भूकंप के झटके बड़े बड़े विस्फोट होने के वजह से आते है या रासायनिक विस्फोट के वजह से आते है |