Kasim Sulemani: कासिम सुलेमानी के कब्र के पास Dangerous attack इरान की जगह जहा दफ़न है कासिम सुलेमानी दक्षिणपूर्वी सहर के कर्मन नमक कब्रिस्तान जहा कासिम सुलेमानी को मद्फुन किया गया है , जहाँ एक सालगिरह के कार्यक्रम पर लगभग 2 जोरदार धमाके हुए आखिर किसने किया ऐसे काम जिसमे कई मस्सोमो की जान चली गयी आइये जानते है पूरी खबर |

Kasim Sulemani

Kasim Sulemani के कब्र के पास किसने किया धमाका ?

Kasim Sulemani: कासिम सुलेमानी के कब्र के पास जोरदार धमाका इरान में जब सालगिरा के मौके पर कार्यक्रम चल रहा था बुधवार के दिन आतंकी हमला किया गया जिसमे 2 जोरदार धमाका हुए इसमें 103 मासूम की जान गयी लगभग 140 लोगो बुरी तरह जख्मी हुए स्टेट मिडिया के जरिये ये खबर मिला है की की ईरान के अधिकारीयों ने बताया की वर्ष 2020 में अमेरिका के ड्रोन हमले में मारे गये थे|

जाबाज कमांडर कासिम सुलेमानी तथा उनके ही याद में बुधवार को सालगिर के मौके पर 2 विस्फोट हुए जिसमे 103 लोग मरे गये तथा 140 लोग बुरी तरह जख्मी हुए |

Kasim Sulemani
Kasim Sulemani

Kasim Sulemani: खबरी एजेंसी रोयटरने रिपोर्ट में बताया की स्टेट मीडिया ने खर दी है द.पू. शहर के करमान कब्रिस्तान जहा टॉप कमांडर सुलेमानी को मद्फून किया गया है कासिम सुलेमानी की सालगिरह के मौके पर वह काफी लोग एकत्रित हुए थे अधिकारिया भी मौजूद थे तभी अचानक से जोरदार धमाका होता है लभग 2 विस्फोट होता है|

Kasim Sulemani के कब्र के पास आतंकवादी हमलो ने किया है विस्फोट ?

कासिम सुलेमानी के कब्र के पास जोरदार धमाका ईरान के सरकारी मिडिया ने करमान एरिया के स्थानीय अधिकारी ने बताया है की ये हमले विस्फोट आतंकवादियों के तरह से हुआ है |

ईरान के इमेर्जेंन्सी सर्विसेस ने बया है की प्रवक्ता एकता ने पहले कहा था 73 लोगो की जान गयी है लगभग 170 लोग बुरी तरह घायल है ईरान के एक और न्यूज मिडिया ने कहा था की कारिस्तान के तरह की सडको पर भी कई गैस से भरी कंट्रो में भी विस्फोट हुआ है|

स्टेट न्यूज मिडिया ने क्रिसेंट सुरक्षा प्रधान करने वाले कर्मियों को समारोह में बुरी तरह घायल हुए लोगो की देखभाल करते हुए दिखाया है हजारो ईरान के निवासी शहीद सुलेमानी की पूर्ण तिथि मानाने के लिए जमा हुए थे ईरान के कुछ मिडिया ने ये भी कहा की घायल हुए लोगो की संख्या बहुत ज्यादा है

Also readThe Archies Movie: Suhana Khan-Khushi Kapoor, Zoya Akhtar no.1 important Film

Also read: Animal VS Sambahadur-2 Strong

कर्मन प्रान्त के रेड क्रिसेंट बचाओ कर्मियों के अधिकारी ने कहा की हमारी टीम समारो में घायल हुए करमचारियों को बाख रही है लेकिन विस्फोट के स्थान पर लोगो की भिड़े काफी हो जाने के वजह से सड़के ब्लाक हो गयी है घटना स्थल को देखने के लिए ग्रामीण लोग पहुचे लेकिन वह बचाओ कर्मियों ने विस्फोट में घायल हुए लोगो को बाहर निकलने में जुटे हुए थे ईरान के मिडिया ने बताया की 140 लोग बुरी तरह घायल हुए लगभग 104 लोगो की मौत हो गयी है|

कासिम सुलेमानी के कब्र के समारो में 15 मिनट के अन्दर 2 बार जोरदार धमाका

Kasim Sulemani

Kasim Sulemani के कब्र के पास जोरदार धमाका ईरान में कर्मान शहर केकब्रिस्तान जहा पर कासिम सुलेमानी के को दफनाया गया है उनके चौथी बार कार्यक्रम के दौरान हुए विस्फोट जिसमे स्थानीय लोग भी सामिल थे और बड़े बड़े अधिकारी भी ब्लास्ट होने पर कई लोगो की जान गयी और कई लोग बुरी तरह घायल हो चुके|

Kasim Sulemani

कासिम सुलेमानी के कब्र के पास Dangerous attack कौन थे कासिम सुलेमानी ?

कासिम सुलेमानी के कब्र के पास जोरदार धमाका दर असल 2020 में अमेरिका के द्वारा इराक पर किये गये ड्रोन हमले में इराक के रहने वाले थे जिनकी हत्या होने के बाद कर्मान के शहर के कब्रिस्तान में दफ़न किया गया था |

और Kasim Sulemani चौथी वर्ष पूर्ण सालगिरह समारोह आयोजित किया गया था इसमें स्थानीय लोग के साथ कई बड़े अधिकारी भी सम्मिलित थे इसमें सैकड़ो लोगो की तादाद सुलेमानी के कब्र की ओर प्रस्थान कर रहे थे इसी समय अचानक से जोरदार हमला हो जाता है और इसमें 103 लोगो की मौत हो जाती है और लगभग 140 लोग बुरी तरह से घायल हो गये है ईरान के इस हमले में कई विडिओ सामने आई है जिसमे सडको पर लोगो की लाशे नजर आ रही है |

ईरान के मिडिया के मुताबिक कब्रिस्तान की ओर जाने वाली सडको पर कई गैस के कंटर लगे हुए थे जिनमे अचानक से से विस्फोट हो गया कर्मान के रेड क्रिसेंट के हेड ने बताया की सहत पहुचने का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसमे घायल लोगो को बहार निकला जा रहा है और सौ को भी ब्क्हर निकला जा रहा है|

जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कैसे हुआ ?

कासिम सुलेमानी के कब्र के पास जोरदार धमाका 3 जनवरी को ईरान के बगदाद हवाई अड्डे पर अमेरिका ने ड्रोन हमला कर दिया जिसमे पूर्व जनरल Kasim Sulemani की मौत हो गयी | कासिम सुलेमानी की चौथी बार सालगिराह के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था इसी दौरान ये धमाके हो गये जिसमे पुरे निवासी को दहला दिया कासिम सुलेमानी ईरान के सम्मानित सक्सियत है जिन्होंने इस्लामिक गाड्स कप्स की विदेश ओप्रतिओं कुद्दास फ़ोर्स की नेतृत्व किया था |

By Asiya Fatima

Hi, My name is Asiya fatima. I am a content writer in Dainik Jivan group. And I love to explore & learn more technical skills.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
I Phone 15 offer price just for 45000 क्या आप भी बनना चाहते है बड़ा आदमी तो अपनाए ये तरीका Importance of Nature for our Life Rashmika Mandana: Indian crush Queen of billion hearts Redmi Note 13 pro Launched at lowest price ever .