Munawwar Rana: मशहूर शायर मुनव्वर रना अब नहीं रहे हमारे बिच अधि रात्री कार्डिएक अटैक से हो गया निधन| बताया जा रहा है मशहूर शायर मुनव्वर राना काफी दिनों से बीमार चल रहे थे |इनका इलाज लखनऊ के पीजिआइ में काफी दिनों से चल रहा था लेकिन उनकी तबियत अचानक से ज्यादा बिगड़ जाने के वजह से 9 जनवरी को आईसीयू में भारती किया गया था |

Munawwar Rana

Munawwar Rana: मशहूर शायर मुनव्वर राना नहीं रहे हमारे बीच

आज एक और मकबूलियत वाले आवाज शांत हो गयी |दोस्तों माँ पर विभिन्न रचनाये लिखने वाले मशहूर शायर मुनव्वर रना का आधी रात में कार्डिएक अटैक आने के वजह से निधन हो गया | खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है की उनकी तबियत काफी दिनों से खराब चल रही थी |उनका इलाज लक्नाऊ के पीजीआई में चल रहा था बिच में उनका तबियत ज्यादा नाजुक होने के वजह से 9 जनवरी को आईसीयू में भारती किया गया था |

Munawwar Rana
Munawwar Rana

आपको बता दे राना अभी 71 साल के थे इसके बाद ही उनकी सांसे थम गयी |मुनव्वर राना को हार्ट और किडनी से सम्बंधित कई प्रकार की समस्या थी |

Munawwar Rana: मुनव्वर रना लक्नाऊ के पीजीआई में ली थी आखरी साँस

Munawwar Rana

Munawwar Rana: दोस्तों लखनऊ पीजीआई के मुताबिक आपको बता दे की मुनव्वर रना की बेटी सुमैया ने कहा की रविवार के रात में में ली अपनी आखरी साँस और आज यानी सोमवार के दिन उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा|आपको बता दे की मुनव्वर राना के फॅमिली में उनकी बीवी ,चार बेटी और एक बीटा है |

राना के बेटे तबरेज ने गंभीर बीमारी के कारन वो 14-15 दिनों से अस्पताल में भारती थे |राना को लखनऊ के मेंदाता हॉस्पिटल उसके बाद पीजीआई में भारती किया गया था | जहा पर रविवार को रात्रि 11 बजे अपनी अंतिम साँस ली |

Munawwar Rana: लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल में भी भारती थे राना

मुनव्वर राना का जब पिछले वर्ष तबियत खराब हुई थी तो उन्हें लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल में भारती किया गया था|उस वक़्त भी उनकी हालात इतनी नाजुक हो गयी थी की उनको वेंदिलेटर पर रखा गया था|

रना की बेटी और सपा नेता सुमैया के मुताबिक मुनव्वर रना का तबियत पिछले 3-4 दिनों से खराब थी सुमैया ने बताया की डायलिसिस के दौरान उनके पेट में दर्द था जिसके वजह से उनको डॉ से दिखाया गया उसी दौरान उनको डॉ ने एडमिट कर लिया डॉ ने बताया की मुनव्वर राणा की गॉल ब्लाडर में कुछ दिक्कत थी

Munawwar Rana

|इसके वजह से उनको गुल ब्लैडर का सर्जरी भी किया गया था|लेकिन फिर भी उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हो प्या जिसके वजह से उनको वेंदिलेटर सिस्टम का सपोर्ट के लिए रखा गया था|

Munawwar Rana: विवादों से थे मुनव्वर राना का पुराना नाता

आपको बता दे की मुनव्वर रना की जिन्दी में भी विवादों का भी पहल था| उनके कुछ रिश्ते विवादों से भी रहे|मुनव्वर राणा ने यूपी के चुनाव से बहले कही थी ये बाएँ की अगर दुबारा से योगी आदित्यनाथ बनेगे सीएम तो यूपी छोड़ देंगे मुनव्वर राना|

कोलकत्ता ,दिल्ली चला जाऊंगा |मुनव्वर रना ने कहा की मेरे पिता ने अपने मुल्क छोड़ कर पकिस्तान जाना मंजूर नहीं किया लेकिन मुझे बेहद अफ़सोस के साथ अपनी मिटटी को छोड़ कर जाना पड़ेगा

मुनव्वर राना ने कहा था की प्रधान मंत्री मोदी जी ने योगी के कंधे पर हाथ रख कर ही गलती किया है|इसके वजह से ही आज उत्तर प्रदेश में भेदभाव को बढ़ावा दिया है| इस सरकार ने नारा दिया था सबका साथ सबका विकाश लेकिन हुआ कुछ नहीं इनका बस चले तो मुसलमानों को छुडवा दे| उनके लिए दिल्ली कोलकत्ता गुजरात ही ज्यादा बेहतर है|

Munawwar Rana: मुनव्वर के बेटे तबरेज पर हुआ फायरिंग

साल 2021 में मुनव्वर राना के बेटे तबरेज पर हुआ था फायरिंग जिसको लेकर मुनव्वर राना ने अपने जान की खतरा बताई इसपर कई सवाल भी उठाये थे | और साथ ही साथ साल 2020 में फ्रांस के कार्टून विवाद को लेकर स्कूल में टीचर को गाली और रेतकर हत्या करने वाले घटना को जायज बताया था |इसपर मुनव्वर राना ने तर्क देते हुए कहा था कि मजहब माँ के जैसा है जो हमें सही रह दिखता है ,अगर कोई शक्श्मा को गाली दे या कार्टून बनाये तो ऐसे करने वाला शख्स बुरा है और गुस्सा दिलाने पर मजबूर करता है|

Also read: Redmi Note13pro: भारत में हुआ तीन रेडमी के सुपर डिवाइसेस लॉन्च, जो कि Redmi13 series की category में आते हैं

मुनव्वर राना ने उर्दू के अलावा और भी भाषाओ का ज्ञानी थे वे अपनी गजले उर्दू के अलावा औधी भासा में भी अपनी गजले प्रकाशित किये थे साथ ही साथ उनको उर्दू साहित्य के लिए पुरस्कार भी दिया गया था 2014 में |

By Asiya Fatima

Hi, My name is Asiya fatima. I am a content writer in Dainik Jivan group. And I love to explore & learn more technical skills.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
I Phone 15 offer price just for 45000 क्या आप भी बनना चाहते है बड़ा आदमी तो अपनाए ये तरीका Importance of Nature for our Life Rashmika Mandana: Indian crush Queen of billion hearts Redmi Note 13 pro Launched at lowest price ever .