Jitiya Vrat Kab Hai :- यहाँ जानें 2025 में कब है, जितिया पूजा का शुभ मुहूर्त और योग ?

Published On: August 19, 2025
Follow Us
Jitiya Vrat Kab Hai
---Advertisement---

Jitiya Vrat Kab Hai – जितिया पूजा हिन्दुओं का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार होता है l इस दिन महिलाएं व्रत रहती है और जितिया माता का पूजा करती है l यह त्यौहार साल में एक बार मनाया जाता है l जितिया माता का व्रत हर साल अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है l यह त्योहार अधिकतर उत्तर प्रदेश, बिहार, नेपाल और झारखंड में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है l विवाहित महिलाएं इस शुभ अवसर पर संतान प्राप्ति और पुत्र की लंबी आयु के लिए जितिया माता का व्रत रखती है l

कहा जाता है, कि जितिया माता का व्रत रखने से पुत्र की आयु लंबी होती है l इस दिन जिन महिलाओं का शादी हो गया है, वो निर्जला व्रत रखती है और जगत के पालनहार भगवान श्री कृष्ण की पूजा भी करती है l आइए जितिया पूजा Jitiya Vrat Kab Hai के सही डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में जानते हैं l

जितिया व्रत का शुभ मुहूर्त (Jitiya Vrat Kab Hai)

वैदिक पंचांग के अनुसार जितिया पूजा का व्रत अश्विनी माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि यानी कि 14 सितंबर को सुबह 5:04 पर शुरू होगा l और वही 15 सितंबर को देर रात 3:06 पर इसका समापन होगा l इसके बाद नवमी तिथि का शुभारंभ हो जाएगा l जितिया पूजा व्रत 14 सितंबर को ही मनाया जाएगा l

जितिया व्रत का योग

Jitiya Vrat Kab Hai

ज्योतिषियों के अनुसार अश्विनी मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर जितिया पूजा Jitiya Vrat Kab Hai का संयोग बन रहा है l इस दिन महिलाएं जितिया माता का पूजा-पाठ करेंगी l इस दिन रवि और शिववास का भी योग बन रहा है l इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने से जो महिलाएं व्रत रहती है उनकी हर मनोकामना पूरी होती है l

जितिया पूजा व्रत विधि (Jitiya Vrat Kab Hai)

जितिया पूजा पर माँ गंगा और भगवान जीतेश्वर के पूजा का विधान है l इस दिन महिलाओं को सूर्य उदय होने से पहले उठकर नहा लेना चाहिए और साफ-सुथरे वस्त्र का धारण करती है और उसी समय व्रत का संकल्प भी लेंती l इसके बाद एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर के भगवान की मूर्ति या प्रतिमा को स्थापित करें और विधि विधान से भगवान की पूजा-अर्चना करें l जितिया पूजा पर भारत में कथा पढ़ने या सुनने का बहुत महत्त्व होता है l

ये भी पढ़े – यहाँ देखें कब है करवाचौथ का शुभ मुहूर्त और तारीख

Images : iStock

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment