Jitiya Vrat Kab Hai – जितिया पूजा हिन्दुओं का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार होता है l इस दिन महिलाएं व्रत रहती है और जितिया माता का पूजा करती है l यह त्यौहार साल में एक बार मनाया जाता है l जितिया माता का व्रत हर साल अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है l यह त्योहार अधिकतर उत्तर प्रदेश, बिहार, नेपाल और झारखंड में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है l विवाहित महिलाएं इस शुभ अवसर पर संतान प्राप्ति और पुत्र की लंबी आयु के लिए जितिया माता का व्रत रखती है l
कहा जाता है, कि जितिया माता का व्रत रखने से पुत्र की आयु लंबी होती है l इस दिन जिन महिलाओं का शादी हो गया है, वो निर्जला व्रत रखती है और जगत के पालनहार भगवान श्री कृष्ण की पूजा भी करती है l आइए जितिया पूजा Jitiya Vrat Kab Hai के सही डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में जानते हैं l
जितिया व्रत का शुभ मुहूर्त (Jitiya Vrat Kab Hai)
वैदिक पंचांग के अनुसार जितिया पूजा का व्रत अश्विनी माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि यानी कि 14 सितंबर को सुबह 5:04 पर शुरू होगा l और वही 15 सितंबर को देर रात 3:06 पर इसका समापन होगा l इसके बाद नवमी तिथि का शुभारंभ हो जाएगा l जितिया पूजा व्रत 14 सितंबर को ही मनाया जाएगा l
जितिया व्रत का योग

ज्योतिषियों के अनुसार अश्विनी मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर जितिया पूजा Jitiya Vrat Kab Hai का संयोग बन रहा है l इस दिन महिलाएं जितिया माता का पूजा-पाठ करेंगी l इस दिन रवि और शिववास का भी योग बन रहा है l इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने से जो महिलाएं व्रत रहती है उनकी हर मनोकामना पूरी होती है l
जितिया पूजा व्रत विधि (Jitiya Vrat Kab Hai)
जितिया पूजा पर माँ गंगा और भगवान जीतेश्वर के पूजा का विधान है l इस दिन महिलाओं को सूर्य उदय होने से पहले उठकर नहा लेना चाहिए और साफ-सुथरे वस्त्र का धारण करती है और उसी समय व्रत का संकल्प भी लेंती l इसके बाद एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर के भगवान की मूर्ति या प्रतिमा को स्थापित करें और विधि विधान से भगवान की पूजा-अर्चना करें l जितिया पूजा पर भारत में कथा पढ़ने या सुनने का बहुत महत्त्व होता है l
ये भी पढ़े – यहाँ देखें कब है करवाचौथ का शुभ मुहूर्त और तारीख
Images : iStock








