Karva Chauth Vrat Katha : यहाँ देखें कब है करवाचौथ का शुभ मुहूर्त और तारीख

Published On: August 17, 2025
Follow Us
karva chauth vrat katha
---Advertisement---

Karva Chauth Vrat Katha – धर्म में करवाचौथ को बहुत ही महत्त्व दिया जाता है. यह जो पर्व है वो चंद्रदेव को समर्पित किया जाता है. इस शुभ अवसर पर जिन महिलाओं का विवाह हो गया है, वो संध्याकाल में स्नान ध्यान करके चन्द्र देव की पूजा आराधना करती है l और साथ ही सदा सुहागन बनी रहने के लिए करवा माता का निर्जला व्रत रखती है l लोगों का कहना है, कि करवाचौथ माता का व्रत रखने से जीवन में सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है l और साथ ही उनके पति परमेश्वर की आयु भी लंबी होती है l वर्तमान समय कुछ ऐसी भी अविवाहित लड़कियों है, जो करवाचौथ का व्रत रखती है l आइए करवाचौथ व्रत के शुभ मुहूर्त और डेट के बारे में जानते हैं l

करवाचौथ की पूरी जानकारी (Karva Chauth Vrat Katha )

करवाचौथ कब मनाया जाता है ?

करवाचौथ हर साल कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है l इस दिन विवाहित महिलाओं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती है l लेकिन उस दिन जो महिलाएं व्रत रहती है, वो सूर्योदय से पहले अपने सास द्वारा दी गई सरगी का सेवन कर सकती है l उसके बाद दिन भर वो कुछ भी नहीं खाएंगी और पानी भी नहीं पिएंगी l

karva chauth vrat katha

करवाचौथ का शुभ मुहूर्त और तारीख

भारतीय पंचांग के अनुसार इस साल करवाचौथ नौ अक्टूबर को देर रात 10:54 पर कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि शुरू होगी l और अक्टूबर को शाम 7:38 पर
चतुर्थी तिथि का समापन होगा l

हिंदू सनातन धर्म में करवाचौथ तारीख की गणना सूर्योदय से की जाती है l जो महिलाएं करवाचौथ का व्रत रहेंगी वो 10 अक्टूबर को सुबह से व्रत रखेंगी l करवाचौथ पूजा का सही समय 10 अक्टूबर को शाम 5:16 से लेकर शाम 6:00 रहेगा l लेकिन चंद्रमा उगने का समय रात सात बजकर 42 मिनट पर होगा l

ये भी पढ़े – जानें कौन से चार लोगों को मखाने का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए ?

करवाचौथ का शुभ योग कब है ? (Karva Chauth Vrat Katha )

अन्य ज्योतिषों की माने तो करवाचौथ का शुभ योग कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर सही योग बन रहा है l और उसके और इसके साथ ही उस दिन शिववास योग का भी संयोग बन रहा है l इस तिथि पर देवों के देव महादेव भी कैलाश पर्वत पर विराजमान होंगे और रात के 7:38 पर नदी की सवारी भी करेंगे l इस टाइम पर पूजा पाठ करने से जो महिलाएं करवाचौथ का व्रत रहेंगी उनको दोगुना फल की प्राप्ति होगी l

karva chauth vrat katha

यह लेख एक सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है l कृपया इसमे दिए गए किसी भी जानकारी को अपनाने से पहले अपने पूजनीय पंडित से सलाह जरूर लें l

ये भी पढ़े – महिलाओं के लिए 30 साल की उम्र के बाद जरूरी है ये पोषण तत्व

Images : iStock

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment