Kidney Stone Ke Lakshan In Hindi :- क्या आप किडनी के पथरी के लक्षण के बारे में जानते हैं अर्थात पथरी कैसे होता है? आइए जाने

Published On: September 6, 2025
Follow Us
Kidney Stone Ke Lakshan In Hindi
---Advertisement---

Kidney Stone Ke Lakshan In Hindi – पहले तो आपको यह नहीं पता होगा की पथरी हर व्यक्ति में नहीं होता है अर्थात हर व्यक्ति के पेट में पथरी नहीं होता है l पथरी उस स्थिति में होता है जब शरीर के अंदर कैल्शियम की मात्रा अधिक हो जाती है, तो वह कैल्शियम हमारे किडनी से निकलने वाले मूत्र वाहिनी के अंदर धीरे-धीरे जमा होने लगती है l

आपको लगता होगा कि यह प्रक्रिया एक दिन में होता है, तो नहीं यह प्रक्रिया लगभग 2 से 3 साल के बाद देखने को आती है l जब तक कि हम इसका परहेज नहीं करते हैं खैर यह बहुत बड़ी बीमारी नहीं होती है और इस बीमारी का इलाज भी आसानी से होता है l लेकिन इस बीमारी से आदमी का जान भी जा सकती है कुछ परिस्थितियों में l

किडनी पथरी के लक्षण (Kidney Stone Ke Lakshan In Hindi)

Kidney Stone Ke Lakshan In Hindi
Kidney Stone Ke Lakshan In Hindi

  • किडनी के मूत्र वाहिनी पथरी होने से हमारे पीठ की पिछले वाले हिस्से में या पेट में अचानक से तेज दर्द होने लगता है l
  • हमें उल्टी और मतली जैसे लगता है लेकिन होता नहीं है l
  • बार-बार पेशाब आने की इच्छा होती है पर वास्तव में ऐसा नहीं होता है l
  • पेशाब करते हुए अधिक जलन व दर्द महसूस होता है l
  • पथरी के कारण ही कभी-कभी व्यक्ति को अत्यधिक तीव्र गति से बुखार और ठंड लगना शुरू हो जाता है, जो पथरी का मुख्य लक्षण है l

सावधानियां बरतनी या परहेज (Kidney Stone Ke Lakshan In Hindi)

अधिक पानी पिये

Kidney Stone Ke Lakshan In Hindi
Kidney Stone Ke Lakshan In Hindi

पथरी होने पर हमें अत्यधिक पानी पीना चाहिए यह डॉक्टर का सलाह होता है, क्योंकि जब हम अधिक पानी को पीते हैं तो हमारे मूत्र वाहिनियों में पानी के द्वारा अधिक दाब लगता है l जिससे पथरी के सरकने की संभावना होती है l

बीज युक्त सब्जी से परहेज (Kidney Stone Ke Lakshan In Hindi)

पथरी होने पर हमें बीज युक्त सब्जी या अन्य चीज नहीं खाना चाहिए क्योंकि बीज में अधिक मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है l इसीलिए डॉक्टर हमें टमाटर, बैगन आदि जैसे सब्जी को खाने से मना करता है l

ऑयली और मसालेदार खाने से बचे

जब पथरी किसी व्यक्ति को होता है, तो उस व्यक्ति को कभी भी मसालेदार, तेलयुक्त और चिकनी भोजन नहीं करना चाहिए l इसलिए हमें एकदम सरल एवं सुरक्षित भोजन करना चाहिए l

ये भी पढ़े – फेफड़ों में जमी गंदगी को साफ करने का सबसे सरल तरीका, अपनाएं ये आसान टिप्स

Images : Pinterest

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment