Kya Perfume Ko Underarm Par Lagana Chahiye – लोग परफ्यूम का इस्तेमाल अच्छी स्मेल के लिए करते हैं l इससे लोगों के पर्सनालिटी पे काफी अच्छा असर पड़ता है और वो अपने आप को भी फ्रेश फील करते हैं l इसलिए अधिकतर लोग परफ्यूम लगाना पसंद करते हैं l लेकिन इस बात को लेकर कई लोगों के मन में सवाल होता है, कि परफ्यूम को सीधा त्वचा पर या अंडरआर्म्स पर लगाना चाहिए की नहीं l अगर आप भी इस बात से अनजान हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार हो सकता है l आइए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी l
स्किन पर परफ्यूम लगाना कितना सेफ होता है? (Kya Perfume Ko Underarm Par Lagana Chahiye)

पर्सनैलिटी और अच्छी स्मेल के लिए परफ्यूम को सीधे स्किन पर लगाया जा सकता है l लेकिन इसे लगाते समय दो बातें को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है l
पहली बात पैच टेस्ट करे (Kya Perfume Ko Underarm Par Lagana Chahiye)
किसी भी तरह का परफ्यूम लगाने से पहले स्किन पर एक छोटा सा पैच टेस्ट करना बहुत जरूरी होता है l ऐसा करने से इस बात की जानकारी हो जाती है, कि आपको इससे किसी प्रकार की एलर्जी या इरिटेशन तो नहीं हो रही है l इसीलिए परफ्यूम लगाने से पहले शरीर पर किसी एक जगह पैच टेस्ट करना बहुत जरूरी होता है l
दूसरी बात शेव और वैक्स के तुरंत बाद परफ्यूम नहीं लगाना चाहिए
अगर आप परफ्यूम लगाना चाहते हैं, तो इस बात का ध्यान रहे की सेविंग या वैक्सिंग करने के तुरंत बाद परफ्यूम नहीं लगाना चाहिए l क्योंकि शेविंग और वैक्सिंग करने के बाद वहाँ की स्किन बहुत सेंसिटिव हो जाती है l ऐसी स्थिति में अगर आप परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं, तो स्किन पर जलन और इरिटेशन की समस्या हो सकती है l जिससे स्किन को काफी नुकसान हो सकता है l
कैसे करें पैच टेस्ट?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप परफ्यूम का पैच टेस्ट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप कोहनी के अंदर वाले हिस्से, कान के पीछे वाले हिस्से, घुटनों के पीछे वाले हिस्से या फिर अंडरआर्म्स वाले हिस्से पर थोड़ा सा स्प्रे करके देख सकते हैं l स्प्रे करने के बाद 5-10 मिनट तक इंतज़ार करना चाहिए l
इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए
बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं, जो लंबे समय तक खुशबू बनाए रखने के चक्कर में 8-10 बार स्प्रे कर लेते हैं l वो सोचते हैं, कि इससे काफी लंबे समय तक स्मेल बनी रहेंगी l लेकिन इतना ज्यादा परफ्यूम लगाना अच्छा नहीं होता है l कर्फ्यू लगाने का सही तरीका है सिर्फ एक या आधा स्प्रे ही लगाएं l
परफ्यूम को किस समय लगाना चाहिए?

अगर आप परफ्यूम लगाना चाहते हैं तो इसका सही समय है, की नहाने के तुरंत बाद और शरीर पर पसीना आने से पहले परफ्यूम लगा लेना चाहिए l अगर शरीर पर पसीना आने के बाद आप परफ्यूम लगाते हैं, तो इससे गंध और ज्यादा बढ़ सकता है l
ये भी पढ़े – अक्षय कुमार की Jolly LLB 3 दूसरे दिन भी लगाई छलांग
Images : Pinterest








