Lauki Khane Se Kya Fayda Hota Hai :- लंबी लौकी और गोल लौकी मैं कौन सा सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है, जाने इन दोनों में अंतर

Published On: August 18, 2025
Follow Us
lauki khane se kyafayda hota hai
---Advertisement---

Lauki Khane Se Kya Fayda Hota Hai – लौकी एक सब्जी है जिसे हर कोई खाना पसंद करता है l और यह शरीर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद भी होता है l लौकी में कई सारे पोषक तत्व भी पाए जाते है, जो हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते है।

आप बाजार में अधिकतम लौकी देखा ही होगा उसमें से एक गोल लौकी होती है और एक लंबी लौकी होती है l वह लौकी जो लंबा वाला होता है वो हर सीजन में पाया जाता है और लंबी लौकी आसानी से मिल जाता है जिसका सब्जी बनाकर हम उपयोग करते हैं l लेकिन इन दोनों में काफी अंतर दिखाई देता है, जो हर किसी को नहीं पता होता है और दोनों स्वाद में भी अलग होते हैं l लेकिन हमको कौन सी लौकी लेना चाहिए लंबी की या गोल जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक हो l

दोनों लौकी में अंतर क्या है ? (Lauki Khane Se Kya Fayda Hota Hai)

गोल लौकी (देसी लौकी)

गोल लौकी लंबी लौकी की अपेक्षा अधिक मुलायम होती है और स्वाद में मीठा होता है l यह हमारे पाचन के लिए भी अच्छी माना जाता है l गोला वाला लौकी स्वाद में काफी अच्छा होता है उसके साथ-साथ इसमें अन्य पोषक तत्व भी पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक होता है l

lauki khane se kyafayda hota hai

लंबी वाली लौकी

लंबी लौकी गोल लौकी की अपेक्षा कम मुलायम होती है और देखने में सूखापन और कठोर लगता है l लम्बी वाली लौकी का सब्जी का स्वाद अच्छा नहीं होता है l यह सब्जी खाने में बहुत ही ज्यादा कड़वा आता है l

lauki khane se kyafayda hota hai

बॉडी हाइड्रेटेड रहती है

लंबी लौकी और गोल लौकी दोनों में पानी की मात्रा अधिक होती है, जो शरीर के हाइड्रेशन के लिए अच्छी मानी जाती है। लौकी का सेवन करने से हमारे शरीर को बेहद लाभ होता है।

वजन घटाने के लिए

लंबी लौकी और गोल लौकी दोनों में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो वजन घटाने में अधिक लाभदायक होता है। क्योकि इसका सेवन करने से काफी लम्बे समय तक पेट भरा लगता है, जिस वजह से वजा कम करने में मदद मिलती है।

ये भी पढ़े – चिया सीड्स को दही के साथ मिलाकर खाने से बॉडी को मिलते है कई सारे फायदे

पाचन में सुधार

लौकी में फाइबर पाया जाता है, जो पाचन के लिए बेहतर मानी जाती है औए साथ-साथ एसिडिटी और गैस से भी छुटकारा दिलाने में फायदेमंद होता है। लौकी का सेवन करने में शरीर से टोक्सिन को बाहर नुकालने में मदद मिलती है।

ब्लड प्रेशर को कम करता है

लौकी में पोटैशियम की मात्रा अधिक होती है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है। लौकी खाने से शरीर में सोडियम की मात्रा कम होती है, जिससे हाई बीपी और हार्ट की समस्या से निजात मिलता है।

lauki khane se kyafayda hota hai

डायबिटीज़ (शुगर) कण्ट्रोल करे

लौकी शुगर के मरीज के लिए फायदेमंद होता हैं। लौकी में ग्लूकोज और चीनी की मात्रा बहुत कम होती है। जिस वजह से ब्लड सुगर कण्ट्रोल में रहता है।

लौकी खरीदते समय ध्यान देने योग्य बातें (Lauki Khane Se Kya Fayda Hota Hai)

गोल लौकी

यदि आपके पास दोनों विकल्प हैं, तो गोल लौकी को अधिक प्राथमिकता देना चाहिए। क्योकि यह बेहद लाभदायक होता है।

लंबी लौकी

लंबी लौकी खरीदते समय यह निश्चित करना चाहिए कि हमें मुलायम और ताजी लंबी लौकी ही लेनी चाहिए। क्योकि पुरानी लौकी सुख जाती है।]

ये भी पढ़े – किशमिश भिगोकर खाने के 10 लाजवाब फायदे जान आप चौक जायेंगे

Images : iStock

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment