Navratri 2025 Bhajan : नवरात्रि के पहले दिन माता रानी को खुश करने के लिए गाए ये भजन, अति प्रसन्न होंगी माता रानी

Published On: September 22, 2025
Follow Us
Navratri 2025 Bhajan
---Advertisement---

Navratri 2025 Bhajan – आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ l हिंदू धर्म का पावन पर्व शारदीय नवरात्रि आज 22 सितंबर यानी कि सोमवार के दिन से ही चालू हो गया है l आज के दिन माता रानी का खूब धूमधाम से पूजा पाठ किया जाएगा और उनकी मूर्ति कि स्थापना किया जाएगा l चारो तरफ माता रानी का जयकार हो रहा है और भक्त माँ की भक्ति में एक दम से लीन हो गए हैं l घर-घर में माँ दुर्गा का दरबार और पंडाल सजाया जा रहा है l आज के दिन हर कोई माता रानी के पूजा अर्चना में बीजी रहेगा l

आज के दिन माता रानी के अलग-अलग स्वरूपों कि विधिपूर्वक पूजा अर्चना की जाएगी l आज से 9 दिन तक लगातार सोसाइटी और मोहल्ले में जगह-जगह पर माता रानी का कीर्तन और जागरण कराया जाएगा और माँ दुर्गा की महिमा का गुणगान किया जाएगा l इस पावन अवसर पर माता रानी के जागरण (Navratri 2025 Bhajan) का गूंज हर मोहल्ले के कोने-कोने में सुनाई देगा l और मातारानी की भक्ति में हर कोई लीन रहेगा l आइये यहाँ पे हम आपको एक वजन के बारे में बताते हैं जिसका गुणगान करने से मातारानी अति प्रसन्न होंगी l

लेके पूजा की थाली भजन का गुणगान करें… (Navratri 2025 Bhajan)

Navratri 2025 Bhajan
Navratri 2025 Bhajan

लेके पूजा की थाली
जोत मन की जगह ली,
तेरी आरती उतारू
भोली माँ l

तू जो दे दे साहारा
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारु
भोली माँ l

ओ माँ…. ओ माँ….

लेके पूजा की थाली
जोत मन की जगह ली,
तेरी आरती उतारू
भोली माँ l

तू जो दे दे साहारा
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारु
भोली माँ l

ओ माँ… ओ माँ…

धूल तेरे चरणों की ले कर
माथे तिलक लगाया
हो.. धूल तेरे चरणों की ले कर
माथे तिलक लगाया,
यही कामना लेकर मैया
द्वारे तेरे मैं आया l

रहू मैं तेरा हो के
तेरी सेवा में खो के,
सारा जीवन गुजारूं
भोली माँ l

Navratri 2025 Bhajan
Navratri 2025 Bhajan

तू जो दे दे साहारा
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारु
भोली माँ l

ओ माँ… ओ माँ…

सफल हुआ ये जनम के मैं था,
जन्मों से कंगाल,
तुने भक्ति का धन देके
कर दिया मालामाल l

रहे जब तक ये प्राण
करू तेरा ही ध्यान,
नाम तेरा पुकारू
भोली माँ l

तू जो दे दे साहारा
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारु
भोली माँ l

ओ माँ… ओ माँ…

लेके पूजा की थाली
जोत मन की जगह ली,
तेरी आरती उतारू
भोली माँ l

तू जो दे दे साहारा
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारु
भोली माँ l

ओ माँ… ओ माँ…

अगर आज के दिन आप इस वजन का गुणगान करते हैं, तो मातारानी आप पर कृपया बनाए रखेंगी और आपसे बहुत प्रसन्न होंगी l

ये भी पढ़े – अक्षय कुमार की Jolly LLB 3 दूसरे दिन भी लगाई छलांग

Images : Pinterest

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment