Navratri 2025 Bhajan – आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ l हिंदू धर्म का पावन पर्व शारदीय नवरात्रि आज 22 सितंबर यानी कि सोमवार के दिन से ही चालू हो गया है l आज के दिन माता रानी का खूब धूमधाम से पूजा पाठ किया जाएगा और उनकी मूर्ति कि स्थापना किया जाएगा l चारो तरफ माता रानी का जयकार हो रहा है और भक्त माँ की भक्ति में एक दम से लीन हो गए हैं l घर-घर में माँ दुर्गा का दरबार और पंडाल सजाया जा रहा है l आज के दिन हर कोई माता रानी के पूजा अर्चना में बीजी रहेगा l
आज के दिन माता रानी के अलग-अलग स्वरूपों कि विधिपूर्वक पूजा अर्चना की जाएगी l आज से 9 दिन तक लगातार सोसाइटी और मोहल्ले में जगह-जगह पर माता रानी का कीर्तन और जागरण कराया जाएगा और माँ दुर्गा की महिमा का गुणगान किया जाएगा l इस पावन अवसर पर माता रानी के जागरण (Navratri 2025 Bhajan) का गूंज हर मोहल्ले के कोने-कोने में सुनाई देगा l और मातारानी की भक्ति में हर कोई लीन रहेगा l आइये यहाँ पे हम आपको एक वजन के बारे में बताते हैं जिसका गुणगान करने से मातारानी अति प्रसन्न होंगी l
लेके पूजा की थाली भजन का गुणगान करें… (Navratri 2025 Bhajan)

लेके पूजा की थाली
जोत मन की जगह ली,
तेरी आरती उतारू
भोली माँ l
तू जो दे दे साहारा
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारु
भोली माँ l
ओ माँ…. ओ माँ….
लेके पूजा की थाली
जोत मन की जगह ली,
तेरी आरती उतारू
भोली माँ l
तू जो दे दे साहारा
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारु
भोली माँ l
ओ माँ… ओ माँ…
धूल तेरे चरणों की ले कर
माथे तिलक लगाया
हो.. धूल तेरे चरणों की ले कर
माथे तिलक लगाया,
यही कामना लेकर मैया
द्वारे तेरे मैं आया l
रहू मैं तेरा हो के
तेरी सेवा में खो के,
सारा जीवन गुजारूं
भोली माँ l

तू जो दे दे साहारा
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारु
भोली माँ l
ओ माँ… ओ माँ…
सफल हुआ ये जनम के मैं था,
जन्मों से कंगाल,
तुने भक्ति का धन देके
कर दिया मालामाल l
रहे जब तक ये प्राण
करू तेरा ही ध्यान,
नाम तेरा पुकारू
भोली माँ l
तू जो दे दे साहारा
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारु
भोली माँ l
ओ माँ… ओ माँ…
लेके पूजा की थाली
जोत मन की जगह ली,
तेरी आरती उतारू
भोली माँ l
तू जो दे दे साहारा
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारु
भोली माँ l
ओ माँ… ओ माँ…
अगर आज के दिन आप इस वजन का गुणगान करते हैं, तो मातारानी आप पर कृपया बनाए रखेंगी और आपसे बहुत प्रसन्न होंगी l
ये भी पढ़े – अक्षय कुमार की Jolly LLB 3 दूसरे दिन भी लगाई छलांग
Images : Pinterest








